Hyundai Venue Lanunching Update- Hyundai Venue फेसलिफ्ट लॉन्चिंग के बिल्कुल करीब है, वहीं लॉन्च होने से पहले ही इसकी डिटेल्स लीक हो गयी है. 16 जून को इसे लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा सकेगा. इसमें नए फीचर्स के साथ एक नया एंटीरियर देखने को मिलेगा. चलिए हम बात करते हैं उन हाइलाइट्स के बारे में जो हमे अपकमिंग हुंडई वेन्यू में देखने को मिलेंगे. 


अपकमिंग वेन्यू में आपको तमाम धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं. वेन्यू अपने ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सिस्टम के साथ नजर आएगी. इसमें कुल मिलाकर 60 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. जिसमें  फर्मवेयर ओवर-द-एयर (एफओटीए) अपडेट, एंबेडेड वॉयस कमांड शामिल हैं. नई वेन्यू में एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट के सहयोग से आप घर बैठे ही अपनी कार का स्टेटस चेक कर पाएंगे. यह सभी फीचर्स वॉइस सपोर्ट से कंट्रोल होंगे. आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं सपोर्ट दिया गया है.


आने वाली वेन्यू को होम टू कार (H2C) फीचर्स की मदद से ग्राहक, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हीकल स्टेटस चेक, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इंफॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग (आउट-ऑफ-टाइम) अलर्ट और आइडल टाइम अलर्ट जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे. साथ ही नई वेन्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10 क्षेत्रीय भाषाओं सहित 12 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो दो कदम पीछे की सीट, ड्राइव मोड्स सेलेक्ट नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मोड में से कोई एक विकल्प दिया जाएगा. इसमें 'साउंड ऑफ नेचर' भी मिलने वाला है जिसका ड्राइविंग के दौरान लुत्फ उठा पाएंगे.



इंजन विकल्प-इंजन की बात करें तो 1.2 कप्पा पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं 1.0 टर्बो पेट्रोल GDi IMT क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स और DCT डुअल क्लच ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगी. इसके अलावा 1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. 


वेरिएंट और रंग- नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट में 5 वेरिएंट्स मिल जाएंगे. जिनमे E, S, S+, S(O), SX, SX(O) शामिल हैं. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो आपको 7 विलकप मिल जाएंगे, जिनमें पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड शामिल हैं. इसके अलावा इसमें  ड्यूल टोन (ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड) विकल्प शामिल है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki ला रही है धाकड़ SUV, Hyundai और Mahindra जैसी कंपनियों से मुकाबला


Mahinda Thar के सभी मॉडलों का ऑन रोड प्राइस रेंज यहां जानें, डीजल और पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI