Hyundai Venue Facelift Launched- एक लम्बे इंतजार के बाद Hyundai India ने अपनी न्यू कार Hyundai Venue Facelift 2022 को 7.53 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि किसी एसयूवी की तुलना में यह प्राइसिंग काफी कम है, जो कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए काफ़ी फायदेमंद है. Hyundai Venue Facelift आपको 6 वेरिएंट्स- E, S, S+, S(O), SX और SX(O) के रूप में देखने को मिलेगी. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में आपको मिड-लाइफ-साइकल अपडेट के हिस्से के रूप में एक शानदार कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिलेगा. वहीं इस एसयूवी में आपको एक्सटीरियर और इंटीरियर्स के मामले में कुछ अपडेट्स भी देखने को मिल जायेंगे. 


Hyundai Venue Facelift 2022 की डिज़ाइन के सन्दर्भ में कस्टमर्स को 'पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल' ऑफर किया गया है. जिसमें आपको बेहतरीन क्रोम का यूज भी देखने को मिलता है. इस SUV में कुछ अपडेट्स की बात करें तो आपको इसमें, मेन हेडलैम्प्स को नए बंपर के नीचे रखा गया है तो वहीं रियर को सेगमेंटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और फुल-लेंथ लाइटबार के साथ ज्यादा एंगुलर लाइट्स भी दी गई है. इन सब के साथ आपको एक अपडेटेड अलॉय व्हील भी देखने को मिलता है. 


इंटीरियर लुक के मामले में यह SUV 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट Boese साउंड सिस्टम से लैस है, जिसे म्यूजिक लवर्स काफी पसन्द करेगें. बड़े नए अपडेट्स के मामले में इसमें स्टीयरिंग व्हील और एक रिवाइज्ड सेन्ट्रल कंसोल में बदलाव भी देखने को मिलेगा. 


Hyundai Venue Facelift के इंजन विकल्प में आपको कोई चेंज देखने को नहीं मिलेगा. यह कार आपको 3 इंजन विकल्पों के साथ देखने को मिलेगी, जिसमें 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल, और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन प्रमुख हैं. ग्राहक अपने हिसाब से पसंदीदा इंजन ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है. वहीं आपको बता दें कि इसमें एक 6-स्पीड IMT या ऑयल बर्नर के साथ 6-स्पीड AT भी देखने को मिलता है.  5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी के साथ यह SUV 3 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश की गई है.


यह भी पढ़ें :-


Skoda ने बाजार में उतारा kushaq एसयूवी का सस्ता मॉडल, गायब हैं कुछ फीचर्स


Top 5 Cheapest Electric Car : ये हैं भारत की टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, रेंज दमदार, फीचर्स शानदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI