Nexon में खलती है इन 5 फीचर्स की कमी, लेकिन Hyundai Venue में है उपलब्ध, पढ़ें डिटेल्स
हुंडई वेन्यू के स्मार्ट-की में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर के लिए बटन दिया गया है. वहीं टाटा नेक्सन के रिमोट इंजन स्टार्ट जैसा कोई फीचर नहीं दिया गया है.
![Nexon में खलती है इन 5 फीचर्स की कमी, लेकिन Hyundai Venue में है उपलब्ध, पढ़ें डिटेल्स Hyundai Venue Features Some Special Features are missing in Tata Nexon but available in Hyundai Venue Nexon में खलती है इन 5 फीचर्स की कमी, लेकिन Hyundai Venue में है उपलब्ध, पढ़ें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/41b3a9885da89c4c0a00864eabe8b2d51663655203482456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Nexon and Hyundai Venue Features Comparison: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की वेन्यू (Venue) एसयूवी की देश में खूब बिक्री होती है. जबकि टाटा की नेक्सन (Nexon) पिछले महीने देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. लेकिन इन दोनों कारों के कुछ फीचर्स में काफ़ी अंतर है जो वेन्यू को नेक्सन से आगे रखते हैं.
रियर डिस्क ब्रेक
हुंडई वेन्यू में केवल आगे के पहियों के लिए डिस्क ब्रेक दिया गया है. लेकिन अभी जल्द ही बाजार में आई वेन्यू एन-लाइन के चारों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं Nexon के केवल अगले पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है,जबकि पिछले पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया जाता है.
पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
हुंडई वेन्यू में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का फीचर मिलता है, जो कि सेगमेंट में प्रथम है. वहीं Nexon में 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का फीचर दिया गया है. वेन्यू का इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट केवल फ्रंट, रीयर के साथ बैकरेस्ट रिक्लाइन के लिए ही दिया गया है, और हाइट एडजस्टमेंट के लिए मैनुअल का एकमात्र विकल्प है.
पडल लैंप्स
Venue में इसके ORVMs के नीचे की ओर पडल लैंप मिलता है जिसकी लाईट में कार में एंट्री और एग्जिट आसान हो जाती है. जबकि टाटा नेक्सन में यह फीचर देखने को नहीं मिलता है.
पैडल शिफ्टर्स
हुंडई वेन्यू में ने पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया है जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी के ऑप्शन में आता है. वहीं Nexon के पेट्रोल और डीजल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है और इसमें कोई पैडल शिफ्टर नहीं दिया गया है.
रिमोट इंजन स्टार्ट
हुंडई वेन्यू के स्मार्ट-की में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर के लिए बटन दिया गया है. वहीं टाटा नेक्सन के रिमोट इंजन स्टार्ट जैसा कोई फीचर नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
Honda Cars: मारुति और रेनो के बाद अब इस कंपनी ने दिया डीजल कारों को बंद करने का संकेत, जानें वजह
Car Safety Features: सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है ये कार सेफ्टी फीचर्स, गाड़ी खरीदते समय जरूर दें ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)