(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Venue N-Line Launched: हुंडई ने लॉन्च की नई Venue N-Line, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
नई वेन्यू एन-लाइन में पॉवर के लिए एक 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 120 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करता है.
Hyundai Venue N Line: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने आज अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue)का नया वर्जन वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) को लॉन्च कर दिया है. इस कार में ढेर सारे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई फीचर्स अपडेट देखने को मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इस नई वेन्यू में खास.
Venue N-Line: डिजाइन
इस नई कार के डिजाइन में इसके पिछले वर्जन के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के सामने की तरफ एक डार्क क्रोम ग्रिल के साथ एन लाइन बैज दिया गया है. साथ ही इसके रूफ रेल्स, बम्पर, साइड सिल और फेंडर जैसे पार्ट्स को लाल रंग से हाइलाइट किया गया है. इस कार में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके टेलगेट स्पॉइलर, एन-लाइन मॉनीकर, साइड फेंडर, रेड ब्रेक कैलीपर्स और टेलगेट इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.
Venue N-Line: फीचर्स
इस गाड़ी में ढेर सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही यह गाड़ी अंदर से भी स्पोर्टी देखती है. इसके सीट्स को स्पोर्टी बनाने के कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ एन लाइन बैजिंग देखने को मिलती है. इसके गाड़ी में फीचर्स के तौर पर एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक एसी, ब्लैक अपहोल्स्ट्री दिए गए हैं. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में एबीएस के साथ ईबीडी, कई एयरबैग, ऑल -4 डिस्क ब्रेक, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, ईएससी, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, हिल असिस्ट कंट्रोल, पार्क असिस्ट सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है.
Venue N-Line: इंजन
नई वेन्यू एन-लाइन में पॉवर के लिए एक 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 120 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करता है.
Venue N-Line: कीमत
Hyundai ने इसे दो वेरिएंट N6 और N8 में उतारा है, जिनकी क्रमशः कीमत 12,16,00 रुपये व 13,15,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें :-