Hyundai Venue Sells: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की काफी डिमांड है. इनके अलावा कॉन्पैक्ट एसयूवी कार तो और भी ज्यादा चलन में हैं. लोग कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों को बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह कम कीमत में आपको एसयूवी का फील देती हैं. ऐसे में इस सेगमेंट में हुंडई की वेन्यू कार ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हुंडई ने 2019 में अपनी नई कार हुंडई वेन्यू लॉन्च की थी और तब से इस हुंडई वेन्यू इंडियन मार्केट में काफी बिक रही है. 


लोगों ने हुंडई वेन्यू पर लुटाया प्यार
लोगों ने हुंडई वेन्यू पर काफी प्यार लुटाया है. हुंडई की ओर से बताया गया है कि 2019 में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ 31 महीनों में हुंडई वेन्यू को 2.5 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है यानी इसकी 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. बता दें कि कंपनी ने इसे मई 2019 में भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के छह महीनों में ही इसकी 50,000 यूनिट की बिक्री हो गई थी, जो जून 2020 तक बढ़कर 1 लाख का आंकड़ा छू गई.


इसका मतलब है कि हुंडई ने पिछले 18 महीनों में भारत में वेन्यू एसयूवी की 1.5 लाख से अधिक इकाइयां बेचीं. हालांकि, यहां आपको यह भी बता दें कि 2020 में और 2021 में कारों की बिक्री पर असर पड़ा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी की वेन्यू की बिक्री के आंकड़े काफी बेहतर है. यह कार जल्द ही भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई. 


हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन अगले साल होगा लॉन्च
हुंडई  अगले साल अपनी वेन्यू का फेसलिफ़्टेड वर्जन लॉन्च करेगी. वेन्यू क्रेटा के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कारों में से एक रही है, लेकिन नए वर्जन का टारगेट अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा, नेक्सॉन और सॉनेट को कड़ी टक्कर देना होगा. स्टाइल के मामले में इसे फ्रंट-एंड डिज़ाइन को नए ग्रिल या बम्पर डिज़ाइन जैसे छोटे स्टाइलिंग बदलावों के साथ अपडेट किया जाएगा.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI