2023 New Gen Verna: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी सेडान कार वरना (Verna) की अगली पीढ़ी की तैयारी कर रही है. आने वाली वरना इस गाड़ी की छठवीं पीढ़ी होगी. इस कार में बहुत सारे एडवांस फीचर्स और लुक में बदलाव मिलने की उम्मीद है. हुंडई अपनी इस कार को अगले साल लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इस कार के मौजूदा वर्जन को बहुत पसंद किया जाता है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये है. 


नई वरना का लुक


इस छठे जेनरेशन के वरना में बहुत सारे नए फीचर्स, और डिजाइन का अपडेट मिलेगा. इस कार का साइज मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगा. इस अपकमिंग कार में सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन के साथ स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और वाइड ग्रिल मिल सकता है. साथ ही एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन भी मिलने की उम्मीद है. इस कार के लिए कुछ नए रंगों का विकल्प भी मिल सकता है. 


तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आ सकती है New-Gen Verna 


New Gen Hyundai Verna में 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.0L टर्बो पेट्रोल जैसे तीन इंजन के विकल्प मिलने की संभावना है. इसके 1.5L पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. इस कार में मैन्युअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा. 


कब लॉन्च होगी New-Gen Verna


हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है. कंपनी ने फिलहाल इस कार के लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हुंडई अपनी इस सेडान को अगले साल 2023 की शुरूआत में ही पेश कर सकती है. इस कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


सिर्फ 999 रूपये में शुरू हुई Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग, 5 सितंबर को होगी लॉन्च


Hyundai Ioniq 6: इस इलेक्ट्रिक कार में ऐसा क्या है खास कि कुछ घंटों में ही हो गई 37 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI