Hyundai Upcoming Car: जल्द आ रही Hyundai की नई कार, बोल्ड डिजाइन के साथ है i30 का स्पोर्टी लुक
Upcoming Cars: माना जा रहा है कि आई30 माइलेज के मामले में अपने सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले बेहतर हो सकती है. फिलहाल भारत में इस श्रेणी की आई 20 ( i20) बहुत लोकप्रिय है.
![Hyundai Upcoming Car: जल्द आ रही Hyundai की नई कार, बोल्ड डिजाइन के साथ है i30 का स्पोर्टी लुक Hyundai would be launch soon their i30 premium hatchback car see full details Hyundai Upcoming Car: जल्द आ रही Hyundai की नई कार, बोल्ड डिजाइन के साथ है i30 का स्पोर्टी लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/ce6435238f344bcb73882bf3ec052505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai i30: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में इस वर्ष लगातार अपने नए उत्पादों को बाजार में ला रही है जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी इससे जमकर मुकाबला कर रही है. कुछ समय पहले ही वेन्यू फेसलिफ्ट (Venue Facelift) और प्रीमियम एसयूवी हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) लांच करने के बाद कंपनी के और नए प्रॉडक्ट भारत में आने के संकेत मिल रहे हैं.
हुंडई i30
हुंडई अगले कुछ सालों में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार हुंडई आई 30 (Hyundai i30) को भारत में ला सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आई 30 स्पोर्टी लुक और बोल्ड डिजाइन के साथ ढेरों एडवांस फीचर्स को साथ लेकर आएगी. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आई 30 के संबंध में जानकारी दी है.
नया होगा डिजाइन
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध i30 की तस्वीर से यह पता चलता है कि, इस प्रीमियम हैचबैक कार को स्पोर्टी फ्रंट लुक और नए डिजाइन के साथ ज्यादा लंबा बनाया जाएगा. यह कार कई कलर ऑप्शंस में आएगी. इस कार में शानदार टेललैंप, स्पोर्टी ग्रिल और हेडलैंप के साथ चौड़े टायर देखने को मिलेंगे. बात करें फीचर्स की तो इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, शानदार डैशबोर्ड और एंबिएंट लाइट, वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
इंजन होगा जबरदस्त
हुंडई की आई 30 में एक शक्तिशाली इंजन मिल सकता है जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा. इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) का विकल्प मिलेगा. ऐसी उम्मीद जातैब्जा रही है कि नई आई 30 में सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा. हालांकि यह कार भारत में कब लांच होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.माना जा रहा है कि आई30 माइलेज के मामले में अपने सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले बेहतर हो सकती है. फिलहाल भारत में इस श्रेणी की आई 20 ( i20) बहुत लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai Kona: नए रंगों में आई Hyundai की Kona Electric, जानें क्या है इसमें खास
Top Bike Brands: जून 2022 में इन 5 टू व्हीलर कंपनियों का बाजार पर रहा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)