Basic Car Accessorie: अगर आपके पास कोई कार है और आप उस कार को लगातार अपने इस्तेमाल में लाते हैं तो कई बार ऐसा होता होगा कि कार में आपको कुछ चीजों की खास तौर पर जरूरत पड़ती होगी. यह कुछ भी चीजें हो सकती हैं. कुछ ऐसी चीजें हो सकती हैं, जिन्हें आप आराम से अपनी कार में हर समय रखकर सफर कर सकते हैं. वहीं, कुछ ऐसी चीजें हो सकती हैं, जो आपकी कार में हमेशा नहीं रखी जा सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी चीजों (Car Accessories) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप हमेशा अपनी कार में रख सकते हैं, यह आपके बहुत काम आएंगी.


कार मोबाइल होल्डर
कार मोबाइल होल्डर आपका सफर आसान कर देता है. अगर आप स्मार्टफोन पर मैप लगाकर सफर करते हैं, तो कार मोबाइल होल्डर आपके बहुत काम की चीज है. आप इसे अपनी कार में लगा सकते हैं और अपने मोबाइल को इसमें लगाकर आराम से मैप देखते हुए कार ड्राइव कर सकते हैं.


कार स्टेन रीमूवर
कार स्टेन रीमूवर से आप कार की सीट या किसी भी हिस्से पर लगे दाग-धब्बों को हटा सकते हैं. दाग-धब्बे किसी को भी पसंद नहीं आते. जाहिर तौर पर आपको भी पसंद नहीं होंगे. इसीलिए ऐसे दाग-धब्बों को हटाने के लिए कार में स्टेन रीमूवर जरूर रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


कार हुक्स
कार के अंदर हुक्स बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं. इसमें आपका कोट, ब्लेजर या फिर कोई और जरूरी प्रोडक्ट टांगा जा सकता है. यह आपको स्थानीय मार्केट में भी मिल जाएंगे. इसके अलावा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी इन्हें खरीदा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


मिनी कार ट्रैश बिन कैन होल्डर डस्टबिन
जब भी आप कार से सफर करते हैं, तो कुछ न कुछ गंदगी जरूर होती होगा. ऐसे में आप उसे फेंकने के लिए मिनी कार ट्रैश बिन कैन होल्डर डस्टबिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरा कचरा मिनी कार ट्रैश बिन कैन होल्डर डस्टबिन में डाला जा सकता है. इससे आपकी कार गंदी नहीं होगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI