Maruti Car: दिवाली से पहले ही मारुति की दिवाली, इन दो गाड़ियों की लॉन्चिंग से पहले ही जबरदस्त बुकिंग
Advanced Booking on Cars: दिवाली से पहले ही मारुति की दिवाली धूमधाम से मन रही है. इन कारों (Maruti Suzuki Grand Vitara, Brezza, Ertiga और XL6) के लगभग 2.5 लाख से भी ज्यादा यूनिट बुक हो चुके हैं.
Car Offer: मारुति अपनी नई ग्रैंड विटारा एसयूवी (Grand Vitara SUV) को लॉन्च करने वाली है. ऐसा लग रहा है जैसे मारुति शोरूम पर मेला लगा हो. आइए आपको बताते हैं ये मेला क्यों लग रहा है.
Maruti Cars: लोग सबसे ज्यादा इन कारों (Grand Vitara, Brezza, Ertiga और XL6 ) की बुकिंग करने में लगे हुए हैं. हो सकता है कि कंपनी जल्द ही नवरात्रि को देखते हुए मारुति की नई ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा भी कर दे. हैरानी वाली बात ये है कि नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को लॉन्च से पहले ही 1.4 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं.
इसके अलावा मारुति की Ertiga और XL6 भी पीछे नहीं हैं. इन कारों की भी बुकिंग जबरदस्त तरीके से चल रही है. अगर मारुति की सभी कारों की बुकिंग को एक साथ मिलाकर देखें तो ये लगभग 2.40 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. बुक होने वाली कारों में ज्यादातर हाई वेरिएंट कारें हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 35,000 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.
New Grand Vitara
लोगों को नए अंदाज में लॉन्च होने जा रही है मारुति की नई ग्रैंड विटारा SUV का लुक काफी पसंद आ रहा है. वहीं अगर इसके इंजन की बात करें, इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल-इंजन लगा है जो 91bhp की अधिकतम पावर और 122Nm का पीक-टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक खास मोटर (इंटेलेगेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड) का प्रयोग किया गया है जो कि एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मोटर है, ये मोटर 114bhp की मैक्सिमम पावर और 141Nm का पीक-टॉर्क जनरेट करती है.
साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट को गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके मैनुअल वर्जन में आपको ऑलग्रिप AWD सिस्टम के साथ ही इसमें ECVT यूनिट को जोड़ा गया है. इसका VVT पेट्रोल इंजन 21.11 km और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 mppl का माइलेज देने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें-