ये टिप्स अपनाकर बढ़ाएं अपने कार के इंजन की लाइफ, नही होगी रास्ते में परेशानी
Car Overheating: अगर आप भी ओवरहीटिंग से परेशान हैं तो इन कुछ साधारण टिप्स को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं, इससे इंजन की Life भी बढ़ेगी-
Car Care Tips- अगर आपने एक नई कार खरीदी है तो उसको संभाल कर भी रखते होंगे, कि उसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए. कार के पेंट और चमक को बरकरार रखने के लिए आप उसकी रोज वॉशिंग भी करते होंगे, जिससे कि वह चमकती हुई नई कार दिखे, लेकिन इस चक्कर में आप का ध्यान अपनी कार के इंजन की तरफ नहीं जाता है या बहुत ही कम जाता है. आपको तो पता ही होगा कि इंजन की importance कार में क्या है. तो चलिए आपको कुछ बेहतरीन उपाय बताते हैं, जिससे आप भी अपनी कार के इंजन को शानदार रख पाएंगे, जिससे आपकी कार आपको एक बेहतरीन माइलेज और एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सके.
समय पर कराएं कार की सर्विसिंग- आप हर मौसम में कार की अच्छे से सर्विसिंग कराएं, इससे आप काफी परेशानियों से बच सकते हैं. वही कार की सर्विसिंग ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराने की कोशिश करें. अगर आप समय-समय पर अपनी कार की सर्विसिंग करा रहे हैं तो कार की लाइफ के साथ साथ कार के इंजन की भी लाइफ शानदार और जबरदस्त होती है.
अच्छे इंजन ऑयल का करें इस्तेमाल- लोकल इंजन ऑयल के इस्तेमाल से बचें. सर्विसिंग कराते समय अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, इससे आपकी कार की लाइफ लंबी होगी साथ ही आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज भी देखने को मिलेगा.
क्लच और ब्रेक का रखें ध्यान- आपको इस बात का अच्छे से ध्यान रखना है कि बेवजह ही क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इनका इस्तेमाल तभी करें जब इसकी जरूरत हो. बेवजह ही इनका इस्तेमाल करने से इंजन पर बुरा असर पड़ता है और कार की लाइफ भी कम हो सकती है.
रेडिएटर और कूलेंट- इंजन को बेहतरीन तरीके से काम करने में रेडिएटर और कूलेंट काफी मदद करती हैं इसलिए रेडिएटर का सही लेवल पर भरा होना जरूरी है साथ ही कूलेंट का भी ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें :-