Historic Cars of India: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. स्वतंत्र भारत के इस 75 साल की यात्रा में अपना विशेष योगदान देने और भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में कुछ ऐतिहासिक कारों का भी साथ रहा, जिन्होंने लोगों के बीच अपनी विशेष छाप छोड़ी है. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही 5 कारों के बारे में जो इस 75 वर्षों की शानदार यात्रा की सवारी बनी हैं. इसमें शान की सवारी मानी जाने वाली कार एंबेसेडर को कौन नहीं जानता, हालांकि अब यह कार बनना बंद हो चुकी है लेकिन अब भी इसके प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं है. तो चलिए देखते हैं भारत की इस गौरवशाली यात्रा की गवाह बनने वाली ये 5 कारें कौन सी हैं. 


Hindustan Motors Ambassador 


आजाद भारत में 1958 में हिंदुस्तान मोटर्स ने अपनी एंबेसडर कार को लॉन्च किया था, जिसे देश में स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाने लगा. आज भी ये कार तमाम सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों, राजदूतों, व्यवसायियों और नेताओं के पास देखी जा सकती हैं. पहले यह कार जिसके घर में होती थी उसे विशेष सम्मान की नजरों से देखा जाता था. हिंदुस्तान मोटर्स 2014 में इस कार का उत्पादन बंद कर चुकी है.  


Maruti 800


मारुति 800 ऐसी कार रही है, जिसने देशवासियों के कार खरीदने के सपने को साकार किया है. इस कार में ही अधिकतर तत्कालीन भारतीयों ने कार में अपने पहले सफर का आनंद लिया था. इस कार को साल 1983 में भारत में पेश किया गया था और तब से इस कार ने 30 सालों से भी अधिक समय तक लोगों के दिलों पर राज किया. साल 2014 में कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. लेकिन '800' की लोकप्रियता को देखते हुए मारूति अब भी ऑल्टो 800 नाम से अपनी कार बेचती है. 


Hyundai Santro


हुंडई ने अपनी इस कार को 1997 में भारत में लॉन्च किया गया. इसे फैमली कार के रूप में बड़ी पहचान मिली और लोगों ने इसे खूब पसंद किया. लेकिन बाद में कम्पनी ने इसे बनाना बंद कार दिया. कुछ सालों बाद दोबारा भी इस कार को लॉन्च किया गया लेकिन यह अपनी वही पुरानी पहचान वापस नहीं पा सकी. 


Honda City


हैचबैक कारों के दौर के बाद सेडान कारों का बाजार तेज होने लगा, जिसमें होंडा सिटी ने अपनी खास पहचान बनाई. इस कार की 1998 में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अब तक लोगों में इसका क्रेज बरकरार है. इस कार में समय के साथ कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. हाल ही में इसके 19.5 लाख रुपये की कीमत वाले हाइब्रिड वर्जन को भी देश में लॉन्च किया गया है.


Mahindra Scorpio


महिंद्रा अपनी इस एसयूवी को 2002 में लेकर आई थी. यह कम्पनी के लिए जोखिम भरा कदम था, लेकिन इस कार को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. महिंद्रा ने हाल ही में इस कार का नया अवतार स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया है.


यह भी पढ़ें :-


OLA Electric Car Launch: ओला ने लॉन्च की भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, 04 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार


Ola Electric: 15 अगस्त के मौके पर ओला ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI