Best SUV In India: ये हैं भारत की सबसे बेहतरीन 3 एसयूवी कारें! 9 लाख रुपये से भी कम है कीमत, जानें खासियत
SUV Under 9 Lakhs: आज हम आपको भारत में बिकने वाली तीन कम बजट की बेहतरीन एसयूवी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
India's Best Suv Cars: अगर आप SUV सेगमेंट की कारों को पसंद करते हैं और ऐसी ही कोई कार खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन बजट को लेकर थोड़ा परेशान हैं तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली तीन कम बजट की बेहतरीन एसयूवी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 9 लाख रुपये से भी कम है. इन कारों में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट शामिल हैं. हालांकि, देश में और भी कई SUV कारें हैं, जो आपके लिए विकल्प हो सकती हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स की नेक्सन SUV सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं. यह SUV पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन आता है. पेट्रोल इंजन 110एचपी और 170एनएम का पीक टॉर्क जबकि डीज़ल इंजन 110एचपी और 260एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. फिलहाल, इस पर कंपनी की ओर से ऑफर भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300)
महिंद्रा एक्सयूवी 300 को भारतीय बाजार में काफी प्यार मिला है. इसकी कीमत, शानदार लुक और परफॉर्मेंस को सराहा गया है. यह 5 सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनो इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 108.59 एचपी पॉवर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 108.59 एचपी पॉवर और 300एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)
फोर्ड इकोस्पोर्ट भी को भारत में बिकने वाली मस्कूलर लुक की SUV के तौर पर जाना जाता है, इसे भी ग्राहकों से काफी प्याल मिला है. इकोस्पोर्ट दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है- एक 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन. इसका पेट्रोल इंजन 121बीएचपी पावर और 149एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि इसका डीज़ल इंजन 99बीएचपी पावर और 215एनएम का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.