India  Top 11 safe Cars: सड़क दुर्घटनाओं की घटना आए दिन होती ही रहती है. खासकर भारतीय सड़कों पर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होना आम बात है. अधिक संख्या में वाहन और लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करना इन दुर्घटनाओं के पीछे की बड़ी वजह है. सुरक्षित रूप से नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग करके ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. आपकी गाड़ी कितनी सेफ है इससे भी आपकी सुरक्षा तय होती है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कुछ उन कारों के विषय में जिसे वैश्विक NCAP ने भी सुरक्षित माना है.


1.Tata Nexon


टाटा नेक्सन SUV की भारतीय बाजार में खूब डिमांड है और इसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. जिसका कारण क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में ग्लोबल एनकैप ने इस कार 5 स्टार रेटिंग दी है जिसका अर्थ है कि यह कार बेहद सुरक्षित है.


2. Tata Altroz


टाटा अल्ट्रोज भी सुरक्षा की दृष्टि से भारत की टॉप कारों में शुमार है. ग्लोबल NACP द्वारा इसे भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है.


3. Tata Punch


टाटा पंच को भी ग्लोबल NCAP ने सुरक्षा के मामलों में 5 स्टार रेटिंग दिया है, यह भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है.


4. Mahindra XUV 300


महिंद्रा XUV 300 अपनी मजबूती और सुरक्षा के लिए बहुत लोकप्रिय है. ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की है.


5. Mahindra Marazzo


महिंद्रा मराजो ने NCAP की ग्लोबल क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है. यह भी सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी मानी जाती है. लेकिन यह महिंद्रा की अन्य गाड़ियों के मुकाबले कुछ कम सुरक्षित है.


6. Volkswagen Polo


फॉक्सवैगन पोलो को भी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. जो कि सुरक्षा के लिहाज से अच्छी है.


7. Maruti Suzuki Vitara Brezza


मारुति सुजुकी की तरफ से अब तक आ रही विटारा ब्रेजा को ग्लोबल NCAP द्वारा 4 स्टार प्राप्त हुआ है. लेकिन अब मारूति ने विटारा ब्रेजा को बदलकर विटारा और ब्रेजा नाम की दो अलग गाड़ियां बाजार में पेश कर रही है.


8. Tata Tiago


टाटा टियागो ने ग्लोबल NCAP द्वारा 4 स्टार रेटिंग प्राप्त किया है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी मानी जाती है.


9. Kia Carens


कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में आई किआ कॉरेंस बहुत किफायती कीमत पर लॉन्च हुई थी. इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है.


10. Renault Duster


रेनो डस्टर, ग्लोबल एनकैप से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकी है. जो कि सुरक्षा के लिहाज से औसत है.


11. Maruti Suzuki Ertiga


मारुति आर्टिगा ने अपने नए एडिशन में अपने सुरक्षा में सुधार किया है और अब 2022 मारुति अर्टिगा को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है.


यह भी पढ़ें :-


Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield Hunter का इंतजार खत्म, अगले महीने की शुरुआत में ही होगी लॉन्च


Honda Upcoming Car: Honda लाने वाली है नई WR-V, अगले महीने इस इवेंट में हो सकती है पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI