Dinesh Karthik Got Tatas Safest Car : गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट सहराकर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. वहीं आईपीएल का खेल भी खत्म हो चुका है. यहां पर अगर कुछ खत्म नहीं हुआ है तो वह है टाटा की सबसे सुरक्षित कार टाटा पंच का जिक्र, जी हाँ पूरे आईपीएल में छाई रहने वाली टाटा पंच की चर्चा में बनी हुई है. आपको बता दें कि टाटा की पंच सबसे सुरक्षित कार की श्रेणी में आती है, वहीं इसे ग्लोबल एनकैप द्वारा इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इस कार को आईपीएल के कई दिग्गजों को बतौर इनाम गिफ्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेयर दिनेश कार्तिक को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवार्ड से नवाजा गया है, इनाम के तौर पर उन्हें टाटा पंच कार मिली है. तो चलिए आज हम इसी कार के  बारे में बात कर लेते हैं- 


सबसे सुरक्षित और सस्ती है टाटा पंच 


आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में टाटा पंच सबसे लोकप्रिय कारों की लिस्ट में से एक है. यह मिनी-एसयूवी कई मामलों में खास है. चाहे इसका डिजाइन हो या फिर एडवांस्ड सेफ़्टी फीचर्स. इसमें आपको काफी बड़ा केबिन और बूट स्पेस देखने को मिल जाएगा. यह मिनी एसयूवी सेफ़्टी फीचर्स की वजह से यह ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब भी रही है. इस सस्ती एसयूवी को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है, जो इसे सबसे सुरक्षित एसयूवी की लिस्ट में सुमार करता है. 


दमदार इंजन और कीमत - 


टाटा पंच में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है , जो 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह दो ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है. टाटा पंच की कीमत की बात की जाए तो  5.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है. वहीं टॉप वैरिएंट के लिए आपको 9.48 लाख रुपये की रकम चुकानी पड़ सकती है.
भारतीय बाजार में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और रेनॉल्ट किगर से है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI