सेफ्टी के मामले में भारतीय कंपनियां हैं सबसे आगे, जानें 5 सबसे सुरक्षित 7-सीटर कारों के बारें में
Kia Carens सुरक्षा रेटिंग के लिए Global NCAP क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली पहली three-Row कार बन गई है. Crash test में 3-star रेटिंग मिली है.
Safest 7 Seater SUVs: भारत में Kia Carens सुरक्षा रेटिंग के लिए Global NCAP क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली पहली three-Row कार बन गई है. वहीं, Kia Carens को हाल ही में हुए Crash test में 3-star रेटिंग भी प्राप्त हुई है. तो चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत में सबसे सुरक्षित थ्री-रो वाली कार के बारे में बताते हैं. भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित थ्री-रो वाली कारों की सूची में Kia Carens को हाल ही में शामिल किया गया है. तो चलिए, भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित थ्री-रो वाली कारों और साथ ही उनमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
1. Mahindra XUV700- Mahindra XUV700 इस लिस्ट में शामिल की गई सबसे सुरक्षित थ्री-रो वाली कार है, वर्तमान में इस कार को भारत में कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. आपको बता दें कि November 2021 में Mahindra XUV700 को Global NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग प्रदान की गई थी. Global NCAP में सुरक्षित विकल्प का खिताब अभी हाल ही में, महिंद्रा की थ्री-रो फ्लैगशिप SUV ने हासिल किया था. दरअसल, यह पुरस्कार उन मॉडलों को प्रदान किया जाता है जो High level के सुरक्षा प्रदर्शन के मानक पर खरा उतरते हैं.
2. Mahindra Marazzo- सन् 2018 में हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में mahindra की थ्री-रो MPV Marazzo को 4-स्टार रेटिंग प्रदान की गई थी. इस MPV Marazzo को ABS, ड्राइवर के लिए SBR, ISOFIX एंकरेज और ड्यूल एयरबैग जैसे मानक सेफ्टी सुविधाओं के साथ टेस्ट किया गया था. वहीं, सेवन सीटर Marazzo को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में फोर स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे केवल टू स्टार रेटिंग से संतोष करना पड़ा था.
3. Renault Triber- भारत में फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault की Renault Triber सबसे ज्यादा खरीदी जानें वाली कारों में से एक है. इस MPV को बीते साल हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में चार स्टार की रेटिंग दी गई थी. इस थ्री-रो MPV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-Star रेटिंग हासिल किया तो वहीं, क्रैश टेस्ट में चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर कम स्कोर देखने को मिला.
4. Kia Carens- Kia Carens का Global NCAP क्रैश टेस्ट काफ़ी निराशाजनक था. इस कार को फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था. Kia Carens को सुरक्षा के मामले में एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए इस टेस्ट में 3-Star रेटिंग दी गई. इस टेस्ट की गई kia Carens में सबसे किफायती सेफ्टी kit थे, जिनमें 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) शामिल थे.
5.Maruti Suzuki Ertiga- आपको बता दें कि इस सेगमेंट में Kia Carens ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कार Maruti Suzuki Ertiga को मामूली अंतर से हराने में सफल रही. 2019 में Maruti की इस थ्री-रो MPV को Global NCAP क्रैश टेस्ट से गुजारा गया था, जिसमें Maruti Suzuki Ertiga ने तीन सितारा रेटिंग हासिल की थी. सुरक्षा की दृष्टि से Ertiga, Kia Carens से थोड़ी पीछे ही देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें :-