Innova Crysta vs Hycross: अभी खरीदें इनोवा क्रिस्टा या हाईक्रॉस के लिए करें इंतजार, जानिए क्या होगा आपके लिए सही!
Upcoming Innova Hycross: अभी बाजार में उपलब्ध इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इनोवा हाईक्रॉस कुछ अधिक बड़ी होगी और इसका भी इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा.
![Innova Crysta vs Hycross: अभी खरीदें इनोवा क्रिस्टा या हाईक्रॉस के लिए करें इंतजार, जानिए क्या होगा आपके लिए सही! Innova HyCross vs Innova Crysta Should You Wait for Innova New model Price Feature Innova Crysta vs Hycross: अभी खरीदें इनोवा क्रिस्टा या हाईक्रॉस के लिए करें इंतजार, जानिए क्या होगा आपके लिए सही!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/212982c555588f66dbe9f2017bc5e1171662457232538456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Innova Hycross: इस त्योहारी सीजन के दौरान टोयोटा (Toyota) भारत में अपनी नई एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) को अनवील करेगी और इसके कुछ समय बाद ही इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. यह नए प्लेटफॉर्म पर आधारित बिल्कुल नई इनोवा कार है जो मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग है. हालांकि, मौजूदा इनोवा की भी डीजल इंजन के साथ बिक्री की जाएगी.
नई Innova HyCross का आकार काफी बड़ा और अधिक शानदार होगा. इस कार को एक हाइब्रिड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. साथ ही एक स्टैंडर्ड 2.0L पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट भी मिलेगा. इसका स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरिएंट भी इनोवा क्रिस्टा के 2.7L पेट्रोल इंजन वाले यूनिट की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट होगा, लेकिन इसका हाइब्रिड वर्जन ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होगा. ये उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प होगा जो पेट्रोल और डीजल की कीमत की तुलना करके इनोवा डीजल को चुनते हैं. हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस का उद्देश्य ईंधन की लागत को कम करके ईवी मोड पर चलाकर इसे डीजल की तुलना में अधिक सस्ता बनाना है.
ये मिलेंगे फीचर्स
अभी बाजार में उपलब्ध इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इनोवा हाईक्रॉस कुछ अधिक बड़ी होगी और इसका भी इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा. व्हीलबेस के लंबे होने का कारण हाइक्रॉस को मौजूदा इनोवा प्लेटफॉर्म के बजाय फ्रंट-व्हील ड्राइव वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है.
इसका मतलब है कि इसमें ज्यादा स्पेस, सामान रखने के लिए ज्यादा जगह और अधिक फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिलेगी. इस नए गाड़ी में सनरूफ, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही सेकेंड रो में बैठे लोगों को भी यह गाड़ी अधिक आराम का आनंद कराएगी.
डीजल क्रिस्टा से बेहतर होगी इनोवा हाईक्रॉस
नई इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड मौजूदा इनोवा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और महंगी होगी, जबकि इसे बाजार में किआ कैरेंस से मुकाबला मिलेगा. सस्ती इनोवा क्रिस्टा सिर्फ उन्हीं लोगों को पसंद आ सकती है जो केवल डीजल इंजन ही चाहते हैं. लेकिन हाइक्रॉस का हाइब्रिड तकनीक, ज्यादा फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम होने का अहसास, प्रीमियम एसयूवी खरीदारों को भी आकर्षित कर सकता है. जिससे यह कार बहुत अधिक पॉपुलर हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-
Venue N-Line Launched: हुंडई ने लॉन्च की नई Venue N-Line, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
Hop Oxo: लॉन्च हो गई हॉप की नई इलेक्ट्रिक बाइक Oxo, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)