क्या नई कार खरीदने के मुकाबले पुरानी कार खरीदना है होशियारी? जानें फायदे और नुकसान
जनसंख्या ज्यादा होने के कारण भारत में माल की खपत ज्यादा है. ऐसे में भारतीय कार मार्केट भी बहुत बड़ा है. देश में नई और पुरानी दोनों, दोनों तरह की कारों का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है.
जनसंख्या ज्यादा होने के कारण भारत में माल की खपत ज्यादा है. ऐसे में भारतीय कार मार्केट भी बहुत बड़ा है. देश में नई और पुरानी दोनों, दोनों तरह की कारों का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत से लोगों के मन में इस बात को लेकर सवाल हो सकता है कि आखिर उन्हें नई कार खरीदनी चाहिए या फिर पुरानी कार खरीदने में ज्यादा होशियारी है. अगर आप इस सवाल को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको नई और पुरानी, दोनों ही कारों को खरीदने के फायदे तथा नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.
नई कार के फायदे और नुकसान
नई कार खरीदने के फायदे ज्यादा हैं और नुकसान कम हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई व्यक्ति नई कार खरीदता है तो उसके साथ उसे कंपनी का भरोसा मिलता है. व्यक्ति को पता होता है कि उसने जो कार खरीदी है, उसे पहले किसी ने इस्तेमाल नहीं किया और वह उसके लिए फर्स्ट हैंड कार होती है. इसके साथ ही, कंपनी वारंटी देती है. अगर किसी प्रकार की कोई खराबी कार में पाई जाती है, तो उसके लिए ग्राहक को परेशान होने की जरूरत नहीं होती, कंपनी खुद उसे सही करती है. इसके अलावा नई कार चलाने में जो कंफर्ट मिलता है, वह पुरानी कार में नहीं मिलता है. नई कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है.
वहीं, अगर नई कार खरीदने के नुकसान की बात करें तो इसमें सबसे पहले नंबर पर इसके ज्यादा कॉस्ट को मान सकते हैं. नई कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं. इसके अलावा अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो ज्यादा दिन एक वाहन चलाना नहीं चाहते और वाहन बदलते रहना चाहते हैं, तो नई कार खरीदने के बाद आपको कार बदलने पर डिप्रेसिएशन कॉस्ट के रूप में ज्यादा नुकसान होता है.
पुरानी कार के फायदे और नुकसान
पुरानी कार खरीदने के फायदे और नुकसान इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने किस कंडीशन की पुरानी कार खरीदी है. अगर आपने कोई खराब कंडीशन की कार खरीद ली है, जिसका मेंटेनेंस बहुत अच्छे से ना रखा गया हो तो यह कार आपके लिए सिवाय नुकसान के कुछ नहीं है. ऐसी कार को आप सस्ते में तो खरीद सकते हैं लेकिन ऐसी कारें मेंटेनेंस के नाम पर आपका ज्यादा खर्चा कराती हैं.
वहीं, अगर आपने अच्छी कंडीशन की कोई कार खरीदी है तो उसके कई फायदे हो सकते हैं. यह कार, नई कार के मुकाबले आपको कम कीमत में मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप इस कार को बेचते हैं तो नई कार के मुकाबले इसमें कॉस्ट डिप्रेसिएशन कम होता है. हालांकि, पुरानी कार खरीदने में कार की कंडीशन से जुड़ा ज्यादा रिस्क होता है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल