इस कार में मिलेगा एलेक्सा वॉइस फीचर, महज बोलने भर से होंगे कई काम
Jaguar Land Rover Alexa Feature: जगुआर लैंड रोवर ने अपनी गाड़ियों में एलेक्सा फीचर्स को शामिल कर लिया है. सबसे पहले इसे Jaguar I‑PACE में ऑफर किया गया है.
![इस कार में मिलेगा एलेक्सा वॉइस फीचर, महज बोलने भर से होंगे कई काम Jaguar Land Rover alexa feature in cars will work on voice command इस कार में मिलेगा एलेक्सा वॉइस फीचर, महज बोलने भर से होंगे कई काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/ce958f1b6e76c4648f56e02b36597a25_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alexa Feature In Jaguar I‑PACE: दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने एमेजॉन एलेक्सा कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को अपने गाड़ियों में शामिल किया है. कंपनी ने अपने पिवी प्रो मल्टीमीडिया सिस्टम को अपडेट किया है. कंपनी यह फीचर उन सभी मॉडलों में उपलब्ध कराएगी, जो पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाते हैं. आपको बता दें कि जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी एलेक्सा फंक्शन को पेश करने वाला कंपनी का पहला मॉडल है.
जगुआर लैंड रोवर में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के डायरेक्टर एलेक्स हेस्लोप ने कहा कि हमारे पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एमेजॉन एलेक्सा का सीमलेस इंटीग्रेशन कस्टमर्स को रेगुलर इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स को आसानी से ऑपरेट करने के लिए वोईस कंट्रोल विकल्प देता है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है. मौजूदा कस्टमर्स को भी ये नए फीचर्स मिल सकते हैं.
एलेक्सा के जरिए नेविगेशन, फोन कॉल मैनेजमेंट और ऑडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स ऑपरेट किए जा सकते हैं. एमेजॉन वॉयस असिस्टेंस के जरिए आप कार को कमांड दे सकेंगे. एलेक्सा कमांड से आप फीचर्स को एक्टिव कर सकते हैं. एलेक्सा वॉयस कमांड के जरिए वाहन संबंधी जानकारी जैसे चार्जिंग स्टेटस, रेंज लेफ्ट या अनलॉक डोर शेयर कर सकेगी. एलेक्सा सिस्टम आपको मौसम से जुड़ी अपडेट और न्यूज अपडेट भी देगी.
जगुआर आई-पेस के मौजूदा मालिक भी अपने ईवी को एलेक्सा फंक्शनलिटी को अपडेट कर सकेंगे. कंपनी नए फीचर को इनेबल करने के लिए आई-पेस मालिकों को उनके गाड़ियों के टचस्क्रीन में शो किए गए एक संदेश के जरिए नोटिफाई करेगी.
Jaguar I‑PACE की रफ्तार
बता दें कि Jaguar I‑PACE 4.8 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसके अलावा यह कार 4.5 सेकेंड में 0 से 60mph की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. यह 470km तक की रेंज दे सकती है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)