Jaguar Pure Electric Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मालिकाना हक वाली लग्जरी कार निर्माता ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने उम्मीद जताई है कि साल 2030 तक उसके सब ब्रांड लैंड रोवर की 60 प्रतिशत सेल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की होगी. यह कंपनी वर्ष 2024 से 6 नई शुद्ध इलेक्ट्रिक कारों को लैंड रोवर पोर्टफोलियो में जोड़ने की योजना पर काम शुरू करेगी.


जगुआर ने प्योर इलेक्ट्रिक रेंज रोवर के 2024 में उसकी कार सीरीज में जुड़ने की जानकारी पहले ही दे चुकी है. वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कम्पनी ने बताया है कि कंपनी लैंड रोवर के साथ छह फुल इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कारों को अगले चार सालों में जोड़ेगी. साथ ही रिपोर्ट में कंपनी की नीतिगत रुख में बदलाव की योजना के अनुरूप खुद को ढाल पाने के विषय में भी जानकारी दी गई है. कंपनी का कहना है कि वह इसके प्लान के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को भी पूरा कर पाएगी. 


दुनिया भर में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार


अपनी रिपोर्ट में अपने निवेशकों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि विश्व भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है. जिसे देखते हुए कंपनी वर्ष 2030 तक ग्लोबल मार्केट में लैंड रोवर की बिक्री का 60% प्योर इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में होने का आंकलन कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस योजना पर शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों में जगुआर को विकास की दिशा देने के लिए उसकी टीम पिछले 12 महीनों से काम कर रही है.


जल्द ही लॉन्च होगी नई एसयूवी


कंपनी ने लैंड रोवर की नई एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट्स (Range Rover Sports) की झलक दुनिया को दिखाने के बाद अब इसे भारत के वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया है. जल्द ही यह कार भारतीय बाजार में दस्तक देगी. रेंज रोवर स्पोर्ट में परफॉर्मेंस, एथलेटिक एक्सटीरियर और शानदार केबिन के मिश्रण का आनंद लिया जा सकेगा. कम्पनी साल 2024 तक इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश करेगी. अभी यह कार सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट में ही पेश हो रही है. रेंज रोवर स्पोर्ट में बहुत सारे लक्जरी और शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.




Ertiga Price Hiked: मारुति ने बढ़ाया अपने इस लोकप्रिय कार का दाम, ये मिलते हैं धांसू फीचर्स 


Manual Car Tips: चलाते हैं मैनुअल कार तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI