Jeep Avenger Electric SUV: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एवेंजर को अनवील कर दिया है. इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को ई-सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. साथ ही इसमें ढेर सारी खूबियों को भी शामिल किया गया है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की खासियत.
शानदार हैं फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ADAS, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, सनरुफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयरलैस चार्जिंग पैड, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन सेंटरिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसके बैटरी पैक को सीट के नीचे फिट किया गया है.
कैसी है बैटरी और मोटर
जीप ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 54KWH के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी पैक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है. इस रेंज में 550 किलोमीटर तक की वृद्धि की जा सकती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 156 PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह EV 11kW के चार्जर से फुल चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लेती है, जबकि यह एसयूवी 100kW के फास्ट चार्जर से 20 से 80 प्रतिशत तक मात्र 24 मिनट में चार्ज हो जाती है.
कैसा है डिजाइन
यह जीप के एवेंजर ब्रॉन्ड की पहली एसयूवी है जिसमें जीप का सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिलता है. इसमें इंटीग्रेटिड हॉरिजॉन्टल डीआरएल के साथ चौरस हैडलैंप और बंपर और डोर्स पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है. साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.
जर्बदस्त है इंटीरियर
एवेंजर के इंटीरियर को येलो एक्सेंट में तैयार किया गया है. साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का एमआईडी भी देखने को मिलता है. साथ ही सीट्स को ब्लैक और सिल्वर थीम के कॉम्बिनेशन में डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें :- इस लग्जरी वाहन निर्माता ने किया जुगाड़, प्लास्टिक वेस्ट से बना डाली इतनी शानदार कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI