Jeep Compass: नए अवतार में आ रही जीप Compass, कंपनी ने जारी किया टीजर
Jeep Compass Night Eagle : इससे पहले कंपनी ने ब्लैक थीम में जीप कम्पास का नाइट ईगल वेरिएंट को उतारा था. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है.
Compass SUV: जीप इंडिया (Jeep India) ने अपनी एसयूवी के कंपास (Compass) के 5 साल पूरे होने पर इसके एनिवर्सरी एडिशन वर्जन का टीजर जारी किया है. इस कार को जुलाई 2017 ने लॉन्च किया गया था और 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया गया था जिसमें बहुत सारे कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स भी शामिल किए गए थे.
टीजर में क्या है?
कंपनी के नए टीजर में इस कार के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की उम्मीद की जा रही है. स्पेशल एडिशन थीम को दिखाने के लिए कंपास का 5 वां एनिवर्सरी एडिशन ने नया बैज देखने को मिलेगा. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल होगा.
ऐसा होगा इंजन
जीप कम्पास के एनिवर्सरी एडिशन में भी सामान्य वेरिएंट के ही जैसा 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. इसी इंजन का प्रयोग जीप मेरिडियन में भी किया जाता है जो कि 167 बीएचपी की पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
इस कार में एक अन्य 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो 160 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है.
शानदार है एसयूवी के फीचर्स
Compass के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. नए जीप कंपास 5वीं एनिवर्सरी एडिशन में अन्य कई फीचर्स के शामिल होने की उम्मीद है.
जीप कंपास नाइट ईगल वेरिएंट
इससे पहले कंपनी ने ब्लैक थीम में जीप कम्पास का नाइट ईगल वेरिएंट को उतारा था. इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर और टू-टोन रूफ दिया गया है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है.