Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत
Jeep Compass Engine: यह एसयूवी दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमें पहला 2-लीटर डीजल इंजन है इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है.
![Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत Jeep Compass SUV: Jeep launched 5th Anniversary Edition Compass SUV in India Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/d4cfb78418327bf2e5583dc26be37c8b1660204092921456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
5th Anniversary Edition Jeep Compass: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपने पांच साल पूरे होने का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी जीप कंपास (Jeep Compass) का 5वां एनिवर्सरी एडिशन (5th Anniversary Edition) को लॉन्च कर दिया है. इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के मकसद से इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. इसके व्हील को नए कलर के साथ 5th एनिवर्सरी बैजिंग दिया गया है. अन्य फीचर्स में इसमें 6 एयरबैग्स और 10.2 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4X4 की सुविधा भी दी गई है. इस नई एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इसके कीमतों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
कैसा है लुक?
कंपास के 5th एनिवर्सरी एडिशन में न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट बैजिंग के साथ मिरर और न्यूट्रल ग्रे रिंग वाली नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स और लेदर सीट्स में लाइट टंगस्टन एक्सेंट स्टिचिंग मिलता है. इसमें अंदर से लेकर बाहर तक सभी जगहों पर 5th एनिवर्सरी की बैजिंग देखी जा सकती है.
इंटीरियर और फीचर्स
यह नई 5th एनिवर्सरी एडिशन कम्पास अपने स्स्टैंडर्ड मॉडल का टॉप वेरिएंट नहीं है, फिर भी इसमें ढेर सारे फीचर्स की गिनती की जा सकती है. नई कंपास में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, डुअल-पैनरमिक सनरूफ, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. लेकिन इस एसयूवी में 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स देखने को नहीं मिलता है.
इंजन और ट्रांसमिशन
यह एसयूवी दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमें पहला 2-लीटर डीजल इंजन है इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है, यह इंजन 4व्हील ड्राइव वैरिएंट में भी आता है. साथ ही इसमें दूसरा इंजन एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो के ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. कार देखो की रिपोर्ट के अनुसार इस नई कंपास की एक्स शोरूम कीमत 25.24 लाख रुपये से 28.24 लाख रुपये के मध्य है.
यह भी पढ़ें :-
Renault Triber: 6 लाख से कम कीमत में मिलती है ये 7 सीटर कार, माइलेज के मामले में भी दमदार
Hyundai Upcoming Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai चलेगी बड़ा दांव, लॉन्च होंगी 5 नई कारें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)