साल 2022 की शुरूआत से कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धी की है. जीप इंडिया भी Jeep Compass की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. इसकी कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी. हालांकि, दाम कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. मूल्य वृद्धि नए लॉन्च किए गए जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमतों को भी प्रभावित कर सकती है. यह नया मॉडल हाल ही में भारत में पेश किया गया था, जोकि जीप कंपास का अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट है. इस अपडेटेड एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक्स बदलाव किए गए हैं.


इस समय जीप कम्पास ट्रेलहॉक वेरिएंट की कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. ट्रेलहॉक में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो सबका ध्यान खींचता है. मसलन, इसमें सिल्वर-कलर्ड बैश प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील्स और व्हील आर्च और डोर सिल्स पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ पूरी तरह से ब्लैक-आउट फ्रंट बंपर भी मिलता है. बोनट पर एंटी-ग्लेयर ग्राफिक्स सबसे बड़ा आकर्षण है. यह ट्रेलहॉक ट्रिम के लिए अद्वितीय है.


डिजाइन के मामले में जीप कम्पास ट्रेलहॉक अपनी सिल्वर कलर की बैश प्लेट के साथ थोड़ा अधिक ऑफ-रोड अनुकूल दिखता है. नई 7-स्लैट फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी ब्लैक एक्सेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर के साथ और भी बहुत कुछ दिया गया है. जीप कम्पास काफी पॉपुलर एसयूवी है. इसकी गिनती देश की सबसे शानदार ऑफ-रोड कारों में की जाती है.


2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट SUV के फ्रंट-व्हील ड्राइव (4x2) मॉडल को दो BS-VI कम्प्लायंट पावरट्रेन - 2 लीटर टर्बो-डीजल (172 PS) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (163 PS) के ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. मॉडल का ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ट्रिम्स 9 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आता है. इनमें 6- स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प शामिल है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI