जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार लुक होगा कुछ ऐसा, जानिए भारत में किनसे हो सकता है मुकाबला
हम डिजाइन में कंपास के हिंट देख सकते हैं जबकि फ्रंट ज्यादा कॉम्पैक्ट है. कॉन्सेप्ट में पीछे की तरफ बड़े व्हील और छिपे हुए डोर हैंडल हैं.
![जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार लुक होगा कुछ ऐसा, जानिए भारत में किनसे हो सकता है मुकाबला Jeep electric SUV to rival Nexon and MG ZS EV in India check here details in hindi जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार लुक होगा कुछ ऐसा, जानिए भारत में किनसे हो सकता है मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/e3c88efc4d44ef887883b89fa157904c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जीप ने अभी-अभी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी दिखाई है और यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो इसके रेनेगेड से भी छोटी है. रेनेगेड एक एसयूवी जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की अफवाह थी. जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और भविष्य में एमजी जेडएस या टाटा नेक्सॉन ईवी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में भारत आ सकती है. इस नई एसयूवी का अभी कोई नाम नहीं है और जीप जल्द ही और ज्यादा डिटेल्स रिवील कर सकती है. ये एक टिपिकल जीप है लेकिन कॉम्पैक्ट लुक के साथ यह नई एसयूवी एक अच्छी रेंज और डिजाइन के साथ आ सकती है.
हम डिजाइन में कंपास के हिंट देख सकते हैं जबकि फ्रंट ज्यादा कॉम्पैक्ट है. कॉन्सेप्ट में पीछे की तरफ बड़े व्हील और छिपे हुए डोर हैंडल हैं, जिन्हें क्लीन लुक के लिए डोर पर ऊपर रखा गया है. टेल-लैंप अच्छे लगते हैं और इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा लुक है लेकिन ये सब जीप के पूरे प्रभाव के साथ है. इस ईवी जीप को 2023 तक शोकेस किया जा सकता है और अगर यह भारत में आती है तो यह 2024 के आसपास आएगी.
क्या यह भारत में आएगी? जैसा कि हमने शुरुआत में कहा है, इसके कोई साफ संकेत नहीं है लेकिन इस नई ईवी एसयूवी को कंपास के नीचे रखा जाएगा और जेडएस/नेक्सॉन ईवी को टक्कर दी जाएगी, इसलिए इस तरह से यह भारत के लिए समझ में आती है. साथ ही दो साल में EV मार्केट भी डिवेलप होगा और EV स्पेस में और ऑप्शन होंगे.
हालांकि, एक जीप होने के नाते हम उम्मीद कर सकते हैं कि 4x4 एक ऑप्शन के रूप में हाई कैटेगरी और ज्यादा ईवी संबंधित फीचर्स के साथ होगी. जीप इंडिया की वर्तमान में दो नई एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग है, जिसमें मेरिडियन 7-सीटर थ्री रो एसयूवी शामिल है, जो कि फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के साथ-साथ बड़ी ग्रैंड चेरोकी लक्जरी एसयूवी की असेंबली भी है.
यह भी पढ़ें: 4 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 सीटर डीजल सेडान, जानिए कहां से खरीद सकते हैं आप
यह भी पढ़ें: दमदार इंजन 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेक, स्टाइलिंग और स्पेस के साथ ऐसी है मारुति सुजुकी बलेनो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)