Jeep Car: अपने जबरदस्त स्पोर्टी लुक और दमदार गाड़ियों के लिए जानी-जाने वाली दिग्गज SUV निर्माता कंपनी जीप भारत में नई ग्रैंड चिरूकी एसयूवी को अगले महीने लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इस SUV को भारत में ही असेंबल किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं इस SUV में क्या कुछ खास होगा.


डिज़ाइन


इस कार के लुक और डिजाइन की बात करें तो ये SUV ग्रैंड चिरूकी L से 294 mm छोटी होने के साथ-साथ इंटीरियर के साइज में भी हलके से बदलाव के अलावा लगभग सब कुछ बराबर ही है. वहीं इस SUV के पीछे की तरफ एक तीखा डिजाइन, 7-बॉक्स ग्रिल-शटर, एयर कर्टन के साथ रीडिजाइन किए गए रियर पिलर के अलावा कार में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 17/20-इंच व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं.


इंजन


2022 मॉडल की जीप ग्रैंड चिरूकी का 3.6 L  वाला V6 इंजन जो 293 hp की अधिकतम पावर और 352.5 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा इस SUV का दूसरा मॉडल जिसमें 5.7 L वाला V8 इंजन जो 357 hp की मैक्सिमम पावर और 528.7 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इस SUV में 8-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स ट्रांशमिशन का प्रयोग किया गया है. वहीं इस SUV में एक प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मौजूद है. जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.0 L टर्बो-पेट्रोल इंजन से जुड़ा हुआ है.


फीचर्स


नई ग्रैंड चिरूकी एसयूवी के इंटीरियर को भी ग्रैंड चिरूकी L के जैसा ही रखा गया है. इस कार में 10.1 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी सामान है. इस कार में सिटिंग लेआउट पांच-सीटों के साथ दो पंक्ति वाला केबिन, एक मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है.


कीमत


अमेरिका में 2022 ग्रैंड चिरूकी SUV की शुरुआती कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपये) रखी जा सकती है. वहीं भारत में इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Nissan X-Trail SUV Car: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई ये कार, महिंद्रा एक्सयूवी700 से करेगी मुकाबला, जानें इसकी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI