लंबे समय से 3-पंक्ति वाली जीप मेरिडियन एसयूवी (Jeep Meridian) का इंतजार हो रहा था लेकिन अब यह इंतजार जल्द ही भारतीय बाजार में इसके लॉन्च के साथ खत्म होने वाला है. कंपनी ने घोषणा की है कि जीप मेरिडियन एसयूवी के लिए 3 मई, 2022 से प्री-बुकिंग शुरू होगी. हालांकि, कार का उत्पादन अगले महीने शुरू होगा जबकि डिलीवरी जून 2022 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी. माना जा रहा है कि जीप मेरिडियन की कीमत 30 लाख रुपये और 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


जीप मेरिडियन, स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें कंपास की झलक दिख सकती है. इस प्लेटफॉर्म को लंबी व्हीलबेस वाली एसयूवी के लिए संशोधित किया गया है. नई मेरिडियन 4,769 मिमी लंबी, 1,859 मिमी चौड़ी और 1,682 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2,794 मिमी है. लंबी बॉडी के लिए व्हीलबेस को 158 मिमी बढ़ाया गया है. कम्पास की तुलना में, नई मेरिडियन 364 मिमी लंबी, 41 मिमी चौड़ी और 42 मिमी ऊंची है.


जीप मेरिडियन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कम्पास एसयूवी में भी है. यह इंजन 170bhp अधिकतम पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक के रूप में दिया जाएगा. फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.


जीप शुरुआत में इसका 7-सीटर संस्करण पेश करेगी, जबकि छह-सीटर इकाई बाद के चरण में आएगी. सुरक्षा के लिहाज से, नई जीप मेरिडियन में छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स मिलते हैं. एसयूवी को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) भी मिल सकता है.


इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी होंगे. अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 9-स्पीकर एल्पाइन सोर्स ऑडियो सिस्टम शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI