Mercedes-Benz G Class: जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ने शायद एक नई एसयूवी कार मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (Mercedes Benz GLS SUV) खरीदी है. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस गाड़ी की सवारी करते हुए देखा गया है. जबकि उनके पास कई और लग्जरी कारें हैं. तो चलिए जानते हैं कि मर्सिडीज की इस कार में क्या है खास. 


मिलते हैं ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स 


मर्सिडीज ने अपनी इस कार में 21 इंच के AMG लाइट अलॉय व्हील्स दिए हैं. साथ ही इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर साइट-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, ड्यूल एयरबैग्स, पेव्लिस एयरबैग्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, अटेंशन असिस्ट, पैनोरैमिक सनरूफ, डे टाइम रनिंग LED लैंप्स, ABS, अपफ्रंट व रोलओवर सेंसर्स और इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी दिए हैं.  


इंटीरियर भी है बेहद ख़ास


इस गाड़ी के इंटीरियर में भी ढेर सारे लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इसमें 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, थर्मोट्रोनिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल्स, 8 इंच की टैबलेट टचपैड कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील में नप्पा लैदर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. 


Mercedes अपनी कारों के डिजाइन में अंतर बनाए रखने के लिए कई प्रकार के अतिरिक्त एक्सेसरीज को भी अपनी गाड़ियों के साथ वैकल्पिक तौर पर देती है. यह गाड़ी अपने सेगमेंट में नहीं लेकिन अपनी कीमत के हिसाब से टोयोटा लैंड क्रूज़र एलसी 200 और लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी कारों से मुकाबला करती है. 


एक Mercedes-Maybach S-Class भी रखती हैं जाह्नवी 


जाह्नवी कपूर के पास एक Mercedes-Maybach भी है, जिसकी सवारी करते हुए हाल ही में उन्हें देखा गया था. गौरतलब है कि जाह्नवी के Mercedes-Maybach का नंबर प्लेट उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की Mercedes-Benz S-Class से मिलता जुलता है. जिन दोनों का ही रजिस्ट्रेशन नंबर 7666 है.


यह भी पढ़ें :-


Evtric Motors ने लॉन्च किए जबर्दस्त रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत भी है बहुत कम


Car Airbags Cost: भारत में एक एयरबैग की कीमत कितनी होती है? जिससे बढ़ जाती है कार की कॉस्टिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI