JSW Group Incentive For Buying Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का दो सबसे बड़े फायदे हैं कि इन्हें चलाने का खर्च बहुत कम आता है और इन्हें चलाने से वायु प्रदूषण नहीं होता है. लेकिन, मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बहुत ज्यादा हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों के मन में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों खरीदने को लेकर सेकेंड थॉट है कि वह इतना ज्यादा पैसा खर्च करें या न करें. ऐसे में केंद्र सरकार सहित कई राज्यों की सरकारें लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. लेकिन, अब सरकारों से अलग JSW ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के लिए इंसेंटिव का ऐलान किया है.


JSW ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को नए साल के तोहफे के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए 3 लाख तक का इंसेंटिव देने का ऐलान किया. बता दें कि JSW ग्रुप, देश के टॉप कॉरपोरेट घरानों में से एक है. यह अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये की इंसेंटिव स्कीम लेकर आया है, जो 1 जनवरी से लागू हो जाएगी. यह स्कूम ग्रुप के पूरे भारत में मौजूद सभी कर्मचारियों के लिए है. सभी कर्मचारी इसका फायदा उठा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


जेएसडब्ल्यू समूह का बयान
जेएसडब्ल्यू समूह की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि समूह ने भारत भर में अपने कर्मचारियों के लिए अपनी नवीनतम हरित पहल JSW इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति पेश की है, जिसके तहत कंपनी के कर्मचारी 2 या 4 पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं. इसके तहत सभी कर्मचारियों के लिए JSW ग्रुप के ऑफिसों और प्लांट्स पर फ्री इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग स्लॉट दिए जाएंगे. समुह की इस नीति का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देना है.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


ग्रीन मोबिलिटी की ओर ले जाने में सहयोग
JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, “JSW ग्रुप की नई EV पॉलिसी अनूठी पहल है. यह देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह बनेगी. भारत को हरित गतिशीलता (Green Mobility) तक पहुंचने में सक्षम बनाना है." उन्होंने कहा, "हम जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे."


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI