Kawasaki Bike: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने इंडोनेशिया में अपनी रेसिंग/स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-25R के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इंडोनेशिया में इस बाइक की शुरुआती कीमत IDR 10,50,00,000 (भारत में लगभग 5.67 लाख रुपये) रखी है. ये बाइक स्टैंडर्ड और ABS SE वेरिएंट में पेश की गयी है. ये बाइक 51 hp की पावर वाले 249.8 cc इंजन में उपलब्ध है.


कावासाकी निंजा जेडएक्स-25आर


अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक कावासाकी निंजा ZX पूरी दुनिया में अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इनलाइन-4 इंजन के लिए पहचानी जाती है. स्टैंडर्ड निंजा सीरीज से इस बाइक को बेहतर राइड और हैंडलिंग की सुविधा देने के लिए इन बाइक्स में कई स्पेशल कंपोनेंट का प्रयोग किया गया है. नई कावासाकी निंजा ZX-25R अभी तक की 250 cc की मोटर साइकिल में उपलब्ध सबसे पावरफुल बाइक में से एक है.


फीचर


इस बाइक में 15-L का नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल पॉड LED हेडलाइट, पतली LED टेललैंप, अपराइट विंडस्क्रीन, फुल-फेयरिंग, राइडर के लिये सिंगल सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ-साथ नई मोटरसाइकिल में कलर-फुल TFT स्क्रीन पैनल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच के अलॉय-व्हील का प्रयोग किया गया है.


इंजन


इस स्पोर्ट बाइक में 249.8 cc लिक्विड-कूल्ड DOHC और इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व के साथ इनलाइन-चार इंजन मौजूद हैं, जो 51 hp की मैक्सिमम पावर और 22.9 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को अटैच किया गया है. वहीं राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में डुअल चैनल एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), कई राइडिंग मोडस, पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ इस मोटरसाइकिल में 37 mm के मोनो-शॉकर का प्रयोग किया गया है.


कीमत


इंडोनेशिया में इस 2023 कावासाकी निंजा ZX-25R के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत लगभग 5.67 लाख रुपये और ABS SE वेरिएंट की कीमत लगभग 6.65 लाख रुपये रखी गई है. कावासाकी इस बाइक को बिक्री के लिए बाजार में कब पेश करेगी, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.


यह भी पढ़ें :-


Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च


Upcoming Bikes in India: सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा देंगे ये अपकमिंग टू-व्हीलर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI