होली के मौके पर कार में ये एक चीज तो जरूर ही रखें, वरना पछताएंगे!
हमें उम्मीद है कि होली के मौके पर आपका अपने घर-परिवार के लोगों के साथ सेलिब्रेशन का प्रोग्राम जरूर होगा.
![होली के मौके पर कार में ये एक चीज तो जरूर ही रखें, वरना पछताएंगे! Keep Gulal in car so that you can color others On happy Holi होली के मौके पर कार में ये एक चीज तो जरूर ही रखें, वरना पछताएंगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/e6b432c5d5c1b060ad5c680701925a83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमें उम्मीद है कि होली के मौके पर आपका अपने घर-परिवार के लोगों के साथ सेलिब्रेशन का प्रोग्राम जरूर होगा. इसके साथ ही आप अपने यारों-दोस्तों से मिलने का प्लान भी बना रहे होंगे. ऐसे में अगर आप अपने यारों-दोस्तों से मिलने जाने के लिए कार का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी कार में कुछ चीजें जरूर रखें. इन कुछ चीजों में से एक तो ऐसी चीज है, जिसे आपको होली के मौके पर जरूर ही कार में रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
होली के मौके पर सब एक-दूसरे को रंग लगाकर मिलते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपके पास भी रंग हो. इसीलिए, जब आप अपनी कार लेकर घर से निकलें तो यह सुनिश्चित करें कि आज के दिन आपकी कार में रंग जरूर रखा हो ताकि जब आप किसी से मिलें तो आप उसे रंग लगा सकें और होली की शुभकामनाएं दे सकें. लेकिन, अगर आपकी कार में रंग नहीं होगा और आप किसी से मिलते हैं तो आपको उस समय इस बात का पछतावा हो सकता है कि आपके पास रंग क्यों नहीं हैं.
हालांकि हमारा सुझाव है कि यह रंग ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे किसी की त्वचा को नुकसान हो. आप अपनी कार में गुलाल रखें और गुलाल के साथ अपने यारों-दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दें. इसके अलावा आप अपनी कार में मिठाइयां भी रख सकते हैं ताकि जब आप किसी से मिलें तो उन्हें मिठाइयां भेंट कर सकें.
इसके अलावा आप अपनी कार में पानी की बोतल भी रख सकते हैं ताकि जब आप होली खेल कर वापस अपनी कार में बैठें तो आप अपने हाथ साफ कर सकें और आपकी कार के स्टीयरिंग पर रंग ना लगे क्योंकि कार के स्टीयरिंग पर या कार के अंदर अगर रंग लगता है तो उसके बाद उसे साफ करने में आपको परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)