कई लोगों को कार ड्राइव करने का शौक होता है तो वहीं कई लोग सिर्फ जरूरी होने पर ही कार ड्राइव करते हैं. ऐसे में अगर आप कार लेकर हाईवे पर निकलते हैं तो बहुत जरूरी है कि आपको कुछ बेसिक बातों के बारे में पता होना चाहिए. दरअसल, हाईवे की ड्राइविंग और शहर के अंदर की ड्राइविंग में काफी अंतर होता है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि जब आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे होते हैं तो आपकी स्पीड काफी तेज होती है और तेज स्पीड में कार को नियंत्रित रखना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. चलिए, आज कुछ ऐसी ही बातों के बारे में जानते हैं, जिनका आपको हाईवे पर ड्राइव करते हुए ख्याल रखना चाहिए.
स्पीड
जब आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों तो इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके वाहन की स्पीड आपके नियंत्रण से बाहर न जाए. इसके साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करें कि हाईवे पर मैक्सिमम स्पीड से चलने की सीमा से ज्यादा आपकी स्पीड ना हो. जी हां, हाईवे पर चलने की एक मैक्सिमम स्पीड होती है, जिसके बारे में आपको जगह-जगह पर लिखा हुआ भी दिख जाता है.
लेन बदलना
हाईवे पर लेन बदलते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. दरअसल, जब आप लेन बदल रहे होते हैं तब आपको अपने वाहन के पीछे आने वाले वाहनों को इंडिकेटर के जरिए संकेत देना चाहिए कि आप लेन बदल रहें हैं. इसके साथ ही, ऐसा करते वक्त आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आपके संकेत को पीछे वाले वाहन ने सही से समझा है ताकि कोई भी घटना होने की आशंका कम हो जाए.
दूसरे वाहनों से दूरी
हाईवे पर ड्राइव करते वक्त आपको आपके आगे चलने वाले वाहनों से दूरी सुनिश्चित करनी चाहिए. दरअसल, हाईवे पर सभी वाहन तेज गति से चलते हैं और ऐसे में अगर आपके और आपके आगे वाले वाहन के बीच में इतनी दूरी नहीं होगी कि अगर ब्रेक लगाए जाएं तो बिना आपस में भिड़े वाहन रुक जाए तो बहुत दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI