Car Care Tips: इन 3 जरूरी बातों को ध्यान मे रखकर बढ़ा सकते हैं अपनी गाड़ी के टायरों की लाइफ
मौसम के प्रभाव और सड़क पर चलने से मिलने वाले दबाव के कारण टायर एयर प्रेशर में परिवर्तन होता रहता है, इसलिए आपको नियमित तौर पर टायर में हवा की जांच कराते रहना चाहिए, जिससे टायरों पर अधिक दबाव न पड़े.
Car tyres and maintenance: जब भी हम अपनी गाड़ी को सड़क पर लेकर निकलते हैं तो गाड़ी में हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी हद तक उसके टायरों पर निर्भर करती है. इसलिए हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने गाड़ी के टायरों का खास ख्याल रखें. कुछ लोग इस महत्त्वपूर्ण बात को लापरवाहीवश नजरंदाज करते रहते हैं. चाहे सड़कें अच्छी हों या बुरी, कच्ची हो या पक्की, गाड़ी के टायर ही सड़क पर मिलने वाले चुनौतियों से जूझते हैं, इसलिए उनका हमेशा अच्छी कंडीशन में होना बहुत आवश्यक होता है. यहां हम गाड़ी के टायरों के रखरखाव के लिए कुछ ऐसे आसान सुझाव देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गाड़ी के टायरों को लंबे समय तक चला सकते हैं.
करें नियमित निरीक्षण
वाहन चालक अपने प्रतिदिन के नियम में ये बात अनिवार्य रुप से शामिल कर लें कि अपनी गाड़ी को कहीं भी लेकर निकलने से पहले उसके सभी टायर्स की ठीक से जांच जरूर कर लें. यह जरूर देख लें कि कहीं किसी टायर में कोई कील अथवा अन्य कोई नुकीली वस्तु न फंसी हुई हो, अधिक समय तक ऐसी वस्तु फंसे रहने से आपके टायर को नुकसान पहुंच सकता है. यदि गाड़ी के टायर में कोई खराबी आ गई है या अधिक पुराने होने के कारण उनको बदलने की आवश्यकता है तो टायर के चलने पर मिलने वाले कट और घर्षण संकेतों को नजरंदाज न करें और जितनी जल्दी संभव हो उन्हें बदलवाएं.
समय पर चेक करवाएं हवा
मौसम के प्रभाव और सड़क पर चलने से मिलने वाले दबाव के कारण टायर के एयर प्रेशर में परिवर्तन होता रहता है, इसलिए आपको नियमित तौर पर टायर में हवा की जांच कराते रहना चाहिए, जिससे टायरों पर अधिक दबाव न पड़े. इसका एक और फायदा यह है कि इससे आपको आपकी गाड़ी से एक बढ़िया माइलेज प्राप्त होता है.
अपसाइजिंग से बचें
वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों में ट्रैक्शन, प्रदर्शन, स्टैंडिंग जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए टायरों का आकार तय करते हैं, साथ ही इसके लिए शोध करने पर ढेर सारा पैसा खर्च किया जाता है. यदि आपको ऐसा लगता है कि निर्माता कंपनी द्वारा आपकी गाड़ी के साथ दिए गए टायर से पर्याप्त कर्षण या पकड़ नहीं प्राप्त हो रहा है, तो आप हमेशा कार निर्माता द्वारा अनुशंसित आकार के बढ़िया क्वालिटी के टायरों से ही पुराने टायरों को बदलवाएं और साथ ही अपसाइज़िंग भी न करें.