How Keyless Entry Works In Cars: कार टेक्नोलॉजी का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है. एक से बढ़कर एक फीचर्स नई आने वाली कारों में देखने को मिल रहे हैं. पहले कारें चाबी से लॉक और अनलॉक होती थीं, उसके बाद चाबी से लॉक-अनलॉक होने के फीचर के साथ-साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आया, जिसमें रिमोट वाली चाबी मिलने लगी और अब कीलेस एंट्री फीचर काफी चलन में है. तमाम कारें आपको कीलेस एंट्री फीचर ऑफर करती हैं. यानी, बिना चाबी का इस्तेमाल किए आप कार में एंट्री कर सकते हैं और कार स्टार्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कार में चाबी लगाने की जरूरत नहीं होती. तो चलिए आप, आपको कीलेस एंट्री फीचर के बारे में बताते हैं कि आखिर यह कैसे काम करता है और अगर आपके कीलेस वाले रिमोट की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो आप कैसे कार में एंट्री ले सकते हैं.


कार में  Keyless एंट्री कैसे होती है?
कीलेस एंट्री...इस नाम से ही पता चल जाता है कि यह आपको बिना चाबी के कार के अंदर एंटर होने की सुविधा देती है. इसमें आपके पास एक रिमोट होता है, जो सेंसर के जरिए कार से कनेक्टेड होता है. जैसे ही आप  कार के नजदीक पहुंचते हैं, वैसे ही यह सेंसर एक्टिवेट हो जाता है और कार को सिग्नल देता है कि कार ओनर (जिसके पास चाबी है) पास आ गए हैं. ऐसे में कार सिग्नल पर रेस्पॉन्ड करती है और आप बिना चाबी लगाए कार को खोल सकते हैं. ऐसे ही जब आप कार के अंदर बैठते हैं, तब भी आपको कहीं कोई चाबी लगाने की जरूरत नहीं होती. आप डायरेक्ट अपनी कार को स्टार्ट बटन के जरिए स्टार्ट कर पाते हैं.


बैटरी डिस्चार्ज होने पर कैसे खोलें कार?
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आपके कीलेस रिमोट की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो आप कैसे कार में एंट्री ले पाएंगे. दरअसल, कीलेस रिमोट में एक हिड्डेन की (Hidden Key) होती है, जो रिमोट की बनावट के अनुसार अलग-अलग तरह के हाइड की गई होती है. ऐसे में अगर आपके रिमोट की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो आप उस 'की' को बाहर निकाल सकते हैं और उसके बाद अपनी कार के डोर पर दिए गए चाबी लगाने के स्थान पर उसे लगाकर कार अनकॉक कर सकते हैं. डोर हैंडल पर आपको चाबी लगाने की जगह मिल जाती है. हालांकि, यह भी आम तौर पर छिपी हुई होती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI