Kia Cars Fire Issue: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) की कारों की देश में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. कंपनी बहुत से देशों में अपनी कारों की सेल करती है. लेकिन कंपनी को अपनी कारों में एक बड़ी गड़बड़ी मिलने के बाद उन्हें वापस बुलाना पड़ा है. यह ताजा वाक्या अमेरिका का है जहां कंपनी ने कारों में आग लगने के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस रिकॉल की बड़ी वजह है.
ये कारें हुई हैं रिकॉल
किआ सोरेंटो (Kia Sorento) और स्पोर्टेज (Kia Sportage) मॉडल्स में कुछ दिक्कतें मिली हैं. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की मानें तो इन कारों में आग लगने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार दिक्कत इन कारों के टो हिच हार्नेस (tow hitch harness) मॉड्यूल में पाई गई है, इसके कारण इग्निशन ऑफ होने पर भी आग लग सकती है.
क्या कहना है NHTSA का
NHTSA के अनुसार, जिन कारों में दिक्कत पाई गई है उनमें करीब 22,000 से ज्यादा में पोर्ट-इंस्टॉल में टो हिच हार्नेस है और कारों 49,000 गाड़ियों में शोरूम पर एक्सेसरी लगाई गई है. इन गाड़ियों का निर्माण कम्पनी ने 27 अक्टूबर 2014 को किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 किआ सोरेंटो PHEV मॉडल में भी कुछ गड़बड़ी देखने को मिली है. इन किआ स्पोर्टेज मॉडल की कारों का निर्माण 10 दिसंबर, 2015 से 7 दिसंबर, 2021 के बीच किया गया था.
पहले भी रिकॉल हुई हैं कारें
आग लगने की संभावना के चलते पिछ्ले महीने हुंडई पलिसडे (Hyundai Palisade) और किआ टेलुराइड (Kia Telluride) की क्रमशः 245,000 यूनिट्स से ज्यादा और 36,000 यूनिट्स को वापस बुलाया गया था. तब कंपनी ने कहा था कि यह दिक्कत ठीक होने तक किया गया था. उस समय वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया था कि जब तक समस्या ठीक नहीं हो जाती, तब तक ग्राहक अपनी गाड़ी को खुले स्थान पर पार्क करें.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra Car Recall: महिंद्रा ने XUV 700 और Thar को रिकॉल किया, जानें क्या है बड़ी वजह
Updated Maruti Swift: जल्द ही नए अवतार में नजर आ सकती है मारूति Swift, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स अपडेट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI