(Source: Poll of Polls)
Kia Carens: इस तारीख से शुरू होगी Kia Carens की बुकिंग, दमदार हैं फीचर्स
Kia Carens: किआ कैरेन्स को कंपनी एक मनोरंजन कार के रूप में पेश कर रही है. यह कार उन लोगों के लिए है, जो अपनी फैमिली के लिए एक अच्छी और आरामदायक कार खोज रहे हैं.
Kia Carens Booking Date: भारतीय कार बाजार में 2022 की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है. भारतीय बाजार में अपनी सेल्टोस और सोनेट जैसी 5 सीटर एसयूवी के साथ दमदार एंट्री लेने वाली कंपनी किआ मोटर्स अपनी नई 7 सीटर Kia Carens के साथ तैयार है. कंपनी 14 जनवरी, 2022 से Carens की बुकिंग शुरू करने जा रही है.
Kia Carens की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसके इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी शेयर की है. कंपनी के मुताबिक Kia Carens में कई पावरट्रेन और सीटिंग के विकल्प मिलेंगे. इसके सभी 5 ट्रिम लेवल में स्टैंडर्ड के रूप में मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज दिया जाएगा.
Kia Carens के फीचर्स
Kia Carens के फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट मिलता है. इसमें 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम मौजूद है. इस कार में वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे कई फीचर्स हैं.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
Kia कनेक्ट के 66 शानदार फीचर्स
Kia Carens को एक कनेक्टेड कार बनाने के लिए इसमें ‘किआ कनेक्ट’ का फीचर दिया गया है. किआ कनेक्ट में यूजर्स को नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. इन 66 फीचर्स में से 11 फीचर्स सिर्फ Kia Carens ग्राहकों के लिए हैं.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
Kia Carens में मिलेंगे तीन पावरट्रेन विकल्प
Kia Carens को कंपनी ने तीन पावरट्रेन विकल्प में उतारा है. ये विकल्प स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन विकल्प – 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे. प्रीमियम से लग्जरी ट्रिम्स में सेवन सीटर और लक्जरी प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प मिलेंगे.