(Source: Poll of Polls)
Kia Carens Booking: किआ कैरेंस की बुकिंग आज से हो रही है शुरू, खरीदने का मन हो तो पहले ये जरूर जान लें
Kia Carens Bookings Commence: किआ इंडिया ने घोषणा की है कि उसके नवीनतम उत्पाद किआ कैरेंस की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी, जो आज से शुरू हो रही है.
Know Kia Carens Price, Features, Specifications Before Bookings: किआ इंडिया ने घोषणा की है कि उसके नवीनतम उत्पाद किआ कैरेंस की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी, जो आज से शुरू हो रही है. कैरेंस को किआ इंडिया की वेबसाइट और देश भर में डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है. बता दें कि किआ सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद किआ कैरेंस भारतीय बाजार में कंपनी का चौथा उत्पाद है. बाजार में किआ कैरेंस का मुकाबला Maruti Suzuki XL6, Mahindra Marazzo, Toyota Innova Crysta और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगा. ऐसे में अगर आप किआ कैरेंस की बुकिंग करना चाह रहे हैं तो पहले इस कार के बारे में अच्छे से जान लीजिए.
ट्रिम और इंजन
किआ कैरेंस 5 ट्रिम लेवल- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध होगी. वहीं, इसमें 3 इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे. ये विकल्प स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन विकल्प– 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे. प्रीमियम से लग्जरी ट्रिम्स में सेवन सीटर और लग्जरी प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प मिलेंगे.
फीचर्स
Kia Carens को एक कनेक्टेड कार बनाने के लिए इसमें ‘किआ कनेक्ट’ का फीचर दिया गया है. किआ कनेक्ट में यूजर्स को नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
कार स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर्स, साइड सिल्स और डेल्टा-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक वाइड रिफ्लेक्टर, ब्लैक क्लैडिंग के साथ चंकी बंपर, क्रोम ट्रिम और एक स्कल्प्टेड टेलगेट के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
इसका डिजाइन आधुनिक किआ डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है. यह सेल्टोस से लंबी है और इसका व्हीलबेस काफी लंबा है क्योंकि यह थ्री-रो सीटिंग सेगमेंट की कार है. कैरेंस को MPV के बजाय एक प्रीमियम क्रॉसओवर माना जा सकता है.
इसमें इंट्रीगेडेट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग मिलती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
केबिन के अंदर, किआ कैरेंस एमपीवी को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट सहित कई सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक मिलता है.