बीते कुछ समय में अगर किसी नई एसयूवी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह किआ की कैरेंस है. किआ ने हाल ही में अपनी 7 सीटर कैरेंस को लॉन्च किया है. ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलनी भी शुरू हो गई है. अभी किआ इंडिया कैरेंस के ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाई है. कंपनी ने कैरेंस के खरीदारों को ‘माई कन्वीनियंस प्लस’ प्रोग्राम ऑफर करना शुरू कर दिया है. इसमें कैरेंस खरीदने वालों को मेंटेनेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस कवर दिया जाता है. ग्राहकों के पास प्रीमियम और लक्जरी पैकेज का विकल्प है, जो 4 और 5 साल के लिए कवर देते हैं.


हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि किआ कैरेंस को शुरुआती दो महीने में करीब 50000 बुकिंग मिली थी. हालांकि, अभी इतनी डिलीवरी नहीं हुई है. कंपनी ने 15 फरवरी को कार लॉन्च करने के बाद पिछले महीने कैरेंस की 5,300 यूनिट्स डिलीवर कीं. कंपनी ने बताया कि कैरेंस के पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट की बराबर मांग है. ऑटोमैटिक वैरिएंट को 30 प्रतिशत ग्राहक पसंद कर रहे हैं. किआ ने कहा कि 40 प्रतिशत से ज्याद बुकिंग टियर- III शहरों से मिली हैं जबकि टियर-I और टीयर-II शहरों में 60 प्रतिशत बुंकिंग मिली है. 


इंजन
गौरतलब है कि किआ कैरेंस को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. ये विकल्प- स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल हैं. इसमें तीन ट्रांसमिशन विकल्प– 6MT, 7DCT और 6AT मिलते हैं. किआ कैरेंस 5 ट्रिम लेवल- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में आती है. किआ कैरेंस की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


फीचर्स
किआ कैरेंस में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स हैं. इसमें 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन के साथ नेक्स्ट-जेन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम सहित 64 कलर केबिन मूड लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें स्काईलाइट सनरूफ का भी विकल्प है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI