Kia Carens की पहली तस्वीर आई सामने, देखें कैसा है लुक और बाजार में किससे होगा मुकाबला
Kia Carens Official Sketche: कंपनी के अनुसार, किआ कैरेंस में शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी पंक्ति में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है.
![Kia Carens की पहली तस्वीर आई सामने, देखें कैसा है लुक और बाजार में किससे होगा मुकाबला Kia Carens official sketches revealed launch on december 16 Kia Carens की पहली तस्वीर आई सामने, देखें कैसा है लुक और बाजार में किससे होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/7919921416fd365c6c170435a61ca841_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Carens First Photo: Kia मोटर्स भारत में किआ कैरेंस को लॉन्च करने जा रही है. लेकिन, कंपनी ने लॉन्च से पहले मंगलवार को किआ कैरेंस का आधिकारिक स्केच जारी किया है, जिसमें कार का डिजाइन साफ तौर पर नजर आता है. कंपनी का कहना है कि किआ कैरेंस को उन आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो एक साथ कहीं आने-जाने का आनंद लेना चाहते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई अल्काजार, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल-6, महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा जैसी कारों से होगा.
किआ कैरेंस का इंटीरियर
कंपनी के अनुसार, किआ कैरेंस में शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी पंक्ति में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है. कार के केबिन में हाई-टेक रैपराउंड डैश डिज़ाइन दिया गया है. 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में दिया गया है, जो आधुनिकता की फील देता है. कंपनी ने ट्विटर पर कार के इंटीरियक की भी तस्वीरें जारी की हैं, देखिए-
When modern design finds expression, a unique space of comfort and harmony takes shape. The all-new Kia Carens is here to redefine your world.
— Kia India (@KiaInd) December 7, 2021
Register now for the World Premiere: https://t.co/fHRakMhBis#KiaCarens #TheNextFromKia #MovementThatInspires
किआ कैरेंस का डिजाइन
Kia मोटर्स ने कहा कि कैरेंस की डिजाइन फिलॉसफी पांच स्तंभों- 'बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीजन, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी' पर आधारित है. कैरेंस का डिज़ाइन 'बोल्ड फॉर नेचर' थीम पर आधारित है. कार का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग दर्शाता है. Kia कैरेंस के अगले हिस्से का यूनिक टाइगर फेस डिज़ाइन है. इसमें आकर्षक रूप से हाइलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी दी गई हैं.
Extraordinary ideas are often found beyond the realm of imagination. The all-new Kia Carens is all set to challenge conventions with its inspired design & innovative technology.
— Kia India (@KiaInd) December 7, 2021
Register now for the World Premiere: https://t.co/fHRakMhBis#KiaCarens #TheNextFromKia
कंपनी का क्या कहना है?
Kia डिजाइन सेंटर के हेड और वाइस प्रेसिडेंट करीम हबीब ने कहा, "Kia केरेन्स हमारी नवीनतम डिजाइन डिजाइन फिलॉसफी 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' को पूरी तरह से दर्शाता है. यह एक परिष्कृत व्यक्तित्व और अद्वितीय सौंदर्यशास्त्र की शैली के साथ स्पोर्टीनेस को सफलतापूर्वक जोड़ती है."
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)