Kia Carens Features: Kia ने भारत के लिए अपनी Carens RV को पेश कर दिया है. किआ कैसेंस (Kia Carens) भारत में Kia का चौथा नया प्रॉडक्ट है और भारत के लिए थ्री रो (तीन लाइन) क्रॉसओवर/एसयूवी है. Carnes कार्निवाल के ठीक नीचे है लेकिन Carnival की तरह एक MPV नहीं है. कैरेंस Seltos प्लेटफॉर्म पर आधारित है लेकिन एक अलग डिजाइन लेंगुएज का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में बड़े और पतले हेडलैंप हैं जबकि ग्रिल दो पार्ट डिजाइन के साथ दिलचस्प है. हेडलैम्प्स डीआरएल के साथ एलईडी यूनिट हैं. 


साइड में एक सिंपल डिजाइन दिखाई देता है फिर भी इसमें क्लैडिंग और रूफ रेल्स भी मिलते हैं. रियर में एक फुल लेंथ लाइट बार भी मिलता है जो शार्प टेल-लैंप के साथ है. आप यह भी देख सकते हैं कि थर्ड रो में बैठने वालों के लिए ग्लास एरिया को और बड़ा किया गया है. Carens छह और सात सीटर वेरिएंट में आएगी, जिसमें छह सीटर में कैप्टन सीट ले-आउट है.




इंटीरियर में ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इसमें सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड टेक, एंबियंट लाइटिंग, रियर टेबल, इंटीग्रेटेड कपहोल्डर्स आदि फीचर्स भी दिए गए हैं.




इंजन और ट्रांसमिशन


कैरेंस के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं इसमें डीजल 1.5 लीटर और पेट्रोल 1.5 लीटर इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा. पेट्रोल 1.5 लीटर 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ आएगा जबकि डीजल या तो मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएगा. Carens को  ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है और कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI