Hyundai Alcazar और Kia Carens में कौन बेहतर? ये हैं दोनों कारों की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Hyundai Alcazar Vs Kia Carens: किआ कैरेंस के इसी महीने बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है. इसी सेगमेंट की एक दूसरी कार हुंडई अल्काजार है. हुंडई अल्काजार को बीते साल बाजार में उतारा गया था.
![Hyundai Alcazar और Kia Carens में कौन बेहतर? ये हैं दोनों कारों की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स kia carens Vs hyundai alcazar price specs design full details Hyundai Alcazar और Kia Carens में कौन बेहतर? ये हैं दोनों कारों की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/c0a0b97ea1da8395875ae98d5ce05265_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Alcazar And Kia Carens Price & Specifications: किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी कार किआ कैरेंस की बुकिंग 14 जनवरी 2022 को शुरू कर दी थी और मौजूदा समय में इस कार की बुकिंग जारी है. किआ कैरेंस के इसी महीने बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है. इसी सेगमेंट की एक दूसरी कार हुंडई अल्काजार है. हुंडई अल्काजार को बीते साल बाजार में उतारा गया था. यह दोनों कारें एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं. इसलिए आज हम दोनों कारों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानेंगे, जिनके आधार पर आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि आपके लिए दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर है.
Hyundai Alcazar की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Hyundai Alcazar में पैनोरमिक सनरूफ है. फुल डिजिटल 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और 360-डिग्री कैमरा है. इसके अलावा कार के सेकेंड-रो में वायरलेस चार्जर है. Hyundai Alcazar में 2.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 159 PS मैक्सिमम पावर और 191 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार में 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन, जो 115 पीएस मैक्सिमम पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ उपलब्ध है. Hyundai Alcazar की कीमत 16.34 लाख रुपये से शुरू होकर 20.14 लाख रुपये तक जाती है. यह 6 और 7 सीटर विकल्प के साथ आती है.
Kia Carens की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Kia Carens का साइज बड़ा है, जिसमें 2,780 मिमी का सबसे बड़ा इन-सेगमेंट व्हीलबेस है. यह भी 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन में आएगी. कार में कनेक्टेड तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन मिलता है. दोनों 6-स्पीड MT के साथ उपलब्ध हैं. किआ कैरेंस में सिंगल-पैन सनरूफ, एक डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले और पहली-रो के लिए एक वायरलेस चार्जर मिलता है. इसमें छह एयरबैग हैं. इसके प्राइज का अभी ऐलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)