Late Car Dilivery: त्यौहारी सीजन ने कंपनियों के हाथ पैर फुला कर रख दिए हैं. बाबजूद इसके एक के बाद एक 7-सीटर कारों की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. क्योंकि कंपनिया कार के बिक्री के अनुपात में कार बनाने में पीछे हैं. और कारों की डिमांड है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. इस वेटिंग वाली कारों की लिस्ट में किआ कारेंस का भी नाम शामिल है.
Kia Carens: कंपनी ने इस कार को इस साल की शुरुआत यानि 15 फरबरी को लॉन्च किया था. और लॉन्च करने के बाद कंपनी की तरफ से बताया गया था कि कंपनी ने शुरुआती कुछ हफ्तों में ही इस कार के 50,000 यूनिट की बुकिंग करने में सफल रही है, और ये सिलसिला तब से लगातार बढ़ता ही चला आ रहा है.
ख़बरों के अनुसार देश के कुछ हिस्सो में किया कारेंस MPV के 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड लगभग 6 से 8 महीनों तक का दिया जा रहा है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स (प्रेस्टीज और लग्ज़री प्लस) पर भी ग्राहकों को काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है. इस MPV के डीजल वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है. जिसका वेटिंग टाइम लगभग 9 महीने तक का है. इसके साथ-साथ डीजल लग्ज़री प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 10 महीने तक दिया जा रहा है.
किया कारेंस फीचर्स: फीचर्स के मामले में ये कार काफी एडवांस्ड कार है. इस कार में किआ कनेक्ट नेविगेशन, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी, रिमोट कंट्रोल, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव वेहिकल स्टेटस अलर्ट, फाइनल डेस्टिनेशन गायडेंस, सर्वर बेस्ड रूटिंग गायडेंस जैसे 66 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं, लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि इन 66 फीचर्स में से 11 फीचर्स सिर्फ कारेंस ग्राहकों के लिए हैं. वहीं किआ कारेन्स ग्राहकों को ओवर द एयर (OTA) सिस्टम अपडेट कर के दिया जायेगा ताकि सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए ग्राहकों को सर्विस सेंटर जाने की जरुरत न पड़े.
इसे भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी
Upcoming Mini EV Car: अगले साल भारत में लॉन्च होगी MG की मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत और रेंज के मामले में होगी खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI