भारतीय बाजार में KIA का भौकाल बरकरार, 2 साल में बेची किआ सोनेट की 1.5 लाख यूनिट
Kia Sonet : किआ इंडिया ने जानकारी दी है कि उसने बीते दो साल में सोनेट की 1.5 लाख यूनिट बेच कर अपना जलवा बरकरार रखा है.
![भारतीय बाजार में KIA का भौकाल बरकरार, 2 साल में बेची किआ सोनेट की 1.5 लाख यूनिट KIA continues to rise in the Indian market 1.5 lakh units of Kia Sonet sold in 2 years भारतीय बाजार में KIA का भौकाल बरकरार, 2 साल में बेची किआ सोनेट की 1.5 लाख यूनिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/837c4d8c785e362839e91e25fd25d843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Sonet Surpasses 1.5 Lakh Sales Milestone- भारत में बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी उछाल देखने को मिली है. ऑटोमेकर कम्पनियां भी इस सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. हाल ही में Hyundai India ने वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा है. इसके अलावा आगामी 30 जून को मारुति ब्रेजा भी नए अवतार में आने वाली है.
इस सेगमेंट में (Kia) सबसे आगे रही है, Kia ने पहले ही अपनी अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को बिक्री के लिए बाज़ार में उतारा था. जिसके बाद अब 1.5 लाख यूनिट बेचने का जश्न मना रही है. बता दें कि किआ इंडिया द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कम्पनी ने बीते दो साल में सोनेट की 1.5 लाख यूनिट बेची हैं.
बता दें कि कम्पनी द्वारा बेची गयी सभी गाड़ियों 32% से अधिक का योगदान सोनेट का ही रहा है. सोनेट को कंपनी ने सितंबर 2020 में लॉन्च किया था. कंपनी के मुताबिक, 25% ग्राहक सोनेट के आईएमटी से लैस वेरिएंट को पसंद करते हैं. किआ इंडिया के प्रमुख सेल्स ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "हमें खुशी है कि सॉनेट किआ इंडिया परिवार में 1.5 लाख ग्राहक जोड़ने में सफल रही है."
उन्होंने आगे कहा, "इस साल अप्रैल महीने में, हमने Sonet के निचले वेरिएंट में भी मानक के रूप में 4 एयरबैग जोड़े हैं, जिससे यह कार और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाती है."
किआ सोनेट की बाजार में Nexon, Venue, XUV300 और Brezza जैसी कारों से टक्कर देखने को मिलती है. यहां जानकारी के लिए बता दें कि, टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में मौजूद है.
यह भी पढ़ें :-
अभी इलेक्ट्रिक कार खरीदना सही होगा या नही? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बड़ी बात
Hyundai की ये शानदार गाड़ियां लोगों को खूब आ रही पंसद, जानिए वेटिंग पीरियड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)