Kia Discontinued Two Car Model In India: लंबे इंतजार के बाद किआ ने कैरेन्स (Carens) को भारत में लॉन्च किया लेकिन दूसरी ओर ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका भी दिया है. कंपनी ने भारत में अपनी सेल्टोस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी के दो वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि, कंपनी ने इन्हें बंद करने को लेकर कुछ खास कारण नहीं बताया है. कंपनी ने 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के बेस वैरिएंट और सेल्टोस एसयूवी की मिड रेंज एचटीके+ (Kia Seltos HTK+) डीजल ऑटोमैटिक ट्रिम को हटाने का फैसला किया है. कार निर्माता कंपनी किआ ने अपने डीलरों को इन वैरिएंट्स की बुकिंग लेने से मना कर दिया है.


कार बंद होने से ग्राहकों को नुकसान 
किआ कार्निवल बेस वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 25.49 लाख (एक्स-शोरूम) थी. वहीं, किआ सेल्टोस एसयूवी की मिड रेंज एचटीके+ (Kia Seltos HTK+) डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 14.25 लाख (एक्स-शोरूम) थी. लेकिन, अब सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदने वाले लोग GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट की ओर जाएंगे और इसके लिए उन्हें 17.95 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत देनी होगी, जो HTK+ वैरिएंट से 3.7 लाख अधिक है. वहीं, कार्निवल एमपीवी का नया बेस वैरिएंट अब प्रेस्टीज ट्रिम सेवेन-सीटर यूनिट है, जिसकी कीमत 29.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. ये कार HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी है.


कार्निवल MPV बेस वैरिएंट के इंजन और फीचर्स
बंद की गई किआ की लक्ज़री एमपीवी के प्रीमियम ट्रिम में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 18 इंच अलॉय व्हील देखने को मिलता था. इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक रियरव्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता था. कार्निवल MPV सिंगल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती थी. वहीं,  Seltos HTK+ में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम देखने को मिलता था. इसके साथ ही पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स मिलते थे. सेल्टोस एसयूवी का HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आया था.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI