Kia भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार! इतनी हो सकती है कीमत
तमाम कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. किआ भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है.
तमाम कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. किआ भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है. मौजूदा समय में किआ चार प्रोडक्ट्स- Sonet, Seltos, Carnival और Carens भारतीय बाजार में सेल करती है. यह कारें पेट्रोल-डीजल बेस्ड हैं. अभी तक भारत में किआ कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं लाई थी लेकिन अब जल्द ही किआ भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ की भारत में इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है, कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
स्पाई इमेज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है. यहां किआ EV6 GT वेरिएंट को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Kia EV6 को इस साल की दूसरी छमाही में कभी भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Tata Nexon EV, MG ZS EV और आने वाली Hyundai IONIQ 5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा. बता दें कि Hyundai IONIQ 5 भी इस साल के अंत तक भारत में डेब्यू कर सकती है.
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में किआ EV6 के तीन वेरिएंट्स- EV6, EV6 GT-Line और EV6 GT हैं. EV6 GT टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो डुअल इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. कार में 77.4 kWh की पॉवरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 320 bhp की अधिकतम पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है.
ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली Kia EV6 एक बार चार्ज करने पर 425 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी का यह भी दावा है कि अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से कार सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. कार में कई ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलती हैं. कार में दो बैटरी वेरिएंट आते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर किआ सीबीयू रूट के जरिए ईवी6 से भारत आती है, तो इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए