देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक Kia EV6 की प्री-बुकिंग भारत में 26 मई 2022 से शुरू होगी. वहीं, इस साल जून में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे सीमित संख्या में सीबीयू के रूप में भारत में आयात किया जाएगा.


पूरी तरह से इंपोर्टेड मॉडल होने की वजह से यह कार पूरी तरह से विदेशों में बेची जानी वाली EV6 जैसी ही हो सकती है. इसमें बदलाव ही ज्यादा उम्मीद नहीं है. नई Kia EV6 को अप्रैल 2021 में पहली बार वैश्विक बाजार में उतरा गया था. विदेशों में यह कार कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है और रेंज-टॉपिंग वर्जन पोर्श टेकन 4 से भी अधिक शक्तिशाली है. हाल ही में इसके टॉप-स्पेक GT वर्जन को टेस्ट के दौरान हैदराबाद में देखा गया था.


ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 का डिजाइन किआ के लेटेस्ट 'ओपोसिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है. यह काफी आकर्षक भी दिखती है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ग्लोबली इसे दो बैटरी ऑप्शन- 58 kWh और 77.4 kWh के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इंडियन मार्केट में इसका कौन सा वर्जन बिक्री के लिए उतारा जाएगा. 


ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध इसके लोअर बैटरी-स्पेक मॉडल में 170 hp की पावर जनरेट करने वाली सिंगल-मोटर और RWD लेआउट या 235 hp पावर पैदा करने वाली डुअल-मोटर और AWD लेआउट है. वहीं, इसके बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल में भी दो वेरिएंट्स हैं. पहला है- 229 hp पावर वाला सिंगल-मोटर RWD और दूसरा है- 325 hp पावर वाला डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन. 


वहीं, डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT संस्करण 585 hp पावर और 740 Nm का टार्क जनरेट करता है. किआ EV6 एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. लॉन्च के बाद यह मिनी कूपर एसई, वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज आदि को टक्कर देगी.


ये भी पढ़ें- 


Hanuman Chalisa Row: किरीट सोमैया ने हमले के पीछे बताया शिवसेना का हाथ, संजय राउत बोले- मुंह में कागज डाल दूंगा


Mann Ki Baat में बोले PM मोदी- टेक्नोलॉजी ने बदली जिंदगी, गांव-छोटे शहरों में लोग कर रहे डिजिटल पेमेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI