KIA Motors भारत में जल्द ला सकती है Kia EV6, अभी जान लें संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Kia की इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द भारत में दस्तक दे सकती है. कंपनी ने अपनी ईवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
किआ मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपनी ईवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 के लिए भारत में ट्रेडमार्क फाइल किया है. Kia EV6 को 2021 में ग्लोबल लेवल पर रोलआउट किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि किआ की यह इलेक्ट्रिक कार लो बजट हो सकती है.
मोटर और रेंज
किआ की इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 में आपको 77.4 KW का बैटरी पैक मिलता है. यह 225 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ईवी6 लाइन-अप में आपको एक डुअल-मोटर सेटअप वाला मॉडल देखने को मिल सकता है, जो वैरिएंट 320 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 605 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह 669km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
सिंगल मोटर वैरिएंट फुल चार्जिंग पर 739km तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकता है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लाइनअप तैयार करने के लिए प्लान बनाया है. हालांकि, किआ इंडिया ने अभी तक किआ ईवी6 के भारत में लॉन्च के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कंपनी इसे आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च कर सकती है.
'ऑपोजिट्स युनाइटेड' डिजाइन
Kia EV6 में कंपनी का 'ऑपोजिट्स युनाइटेड' बेस्ड प्रिंसिपल डिजाइन है, जो बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीज़न, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी पर बेस्ड है. इलेक्ट्रिक वाहन का क्रॉसओवर सिल्हूट एक सॉफ्ट फ्रंट ग्रिल फ्लैंक्ड, एलईडी हेडलैम्प, यूनिक डीआरएल सिग्नेचर के साथ आता है.
मुकाबला
अगर इस इलेक्ट्रिक कार को बजट कीमत में पेश किया जाता है तो यह भारत में टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी, एमजी जैडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी को टक्कर दे सकती है. हालांकि, जब तक यह बाजार में आएगी तब तक कई और कारें भी बाजार में आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार