Kia Sonet: वाहन निर्माता कंपनी किआ (Kia) की कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने इस साल दूसरी बार अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट (Sonet) की कीमतों को बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 34,000 रुपये तक की हुई की है.
जनवरी 2022 में भी इस कार के प्राइस में इजाफा किया गया है. देश में Kia Sonet के HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ वेरिएंट में मौजूद है और इसके HTE वेरिएंट की कीमत को सबसे ज्यादा 34,000 रुपये तक बढ़ाया गया है. बाकि अन्य वेरिएंट्स में 10,000 रुपये से 16,000 रुपये तक बढ़ोत्तरी की गई है.
Sonet के फीचर्स
कंपनी ने अपने Sonet के MY 2022 वेरिएंट को अप्रैल 2020 लॉन्च किया था. Kia की इस कार में साइड एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. साथ ही इस कार के बेस वेरिएंट HTE ट्रिम में एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, रियर एसी वेंट्स के साथ एयर कंडीशनर, हार्टबीट टेल लैंप मिलता है. इस एसयूवी कार को अब ब्रांड के नए लोगो के साथ नए इम्पीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर कलर में भी उपलब्ध किया गया है. इस कार में प्रीमियम फैब्रिक सीट्स के साथ ब्लैक और इलेक्ट्रिक एडजस्ट आउटसाइड मिरर्स भी मिलते हैं.
Sonet का इंजन
किआ सोनेट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के रुप में कुल 3 इंजन के विकल्प मिलते हैं. साथ ही इसके गियरबॉक्स की बात करें तो इसके 5- स्पीड मैनुअल, 6- स्पीड आईएमटी, छह-स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमैटिक जैसे 4 विकल्प मिलते हैं
Kia Sonet का लुक
Sonet के लुक की बात करें तो इसके बाहरी लुक को काफी आकर्षक और बेहतरीन बनाया गया है. इसके फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलता है. साथ ही इसमें स्टील कवर के साथ R15 स्टील व्हील, गार्निश-रिफ्लेक्टर कनेक्टेड टाइप पोल एंटीना, हैलोजन हेडलैंप, रियर स्किड प्लेट्स, रियर सेन्ट्रल जैसे फीचर्स मिलता है. इसे एग्रेसिव लुक देने के लिए इसका फ्रंट टाइगर नोज़ सिग्नेचर ग्रिल से शुरू होकर पूरे एक्सटीरियर लुक तक फैला हुआ है.
New Toyota Fortuner: नए रूप में आई Toyota Fortuner, लेकिन भारत में इसके लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार, देखें पूरी खबर
Automatic Car Tips: ऑटोमेटिक कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, इस गलती से हो सकता है भारी नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI