Kia India: कंपनी का कारनामा! बेच दीं भारत में इतने लाख गाड़ियां, Seltos की रही बादशाहत
Kia Seltos: सेल्टॉस(Seltos) की अपनी कैटेगरी के वाहनों की बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है. वहीं Sonet का सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन जारी है.
Kia India Sales: किआ इंडिया (Kia India) ने साल 2020 में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने किआ कार्निवाल (Carnoval), किआ सॉनेट (Sonet) और इस साल की शुरुआत में किआ कारेंज (Carens) को इंडियन मार्केट में उतारा. तीन साल बाद इस साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ने भारत में 5 लाख कारों की बिक्री कर ली है. वहीं निर्यात को मिला दें, तो यह आंकड़ा 6 लाख 34 हजार 224 यूनिट्स तक पहुंच जाएगा. जनवरी 2022 में लॉन्च होने के बाद अब तक किआ कारेंज (Carens) की 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी है. इस पूरे आंकड़े में किआ सेल्टॉस (Seltos) का हिस्सा 59 फीसदी है.
इस मामले में किआ इंडिया (Kia India) के चीफ सेल्स ऑफिसर Myung-Sik Sohn ने कहा कि इन तीन सालों में भारत में हमने न केवल खुद को आगे रखा और खुद को एक इंस्पायर्ड ब्रांड के रूप में भी भारतीय मार्केट में स्थापित किया. साथ ही हमने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए नई तकनीकों को अपनाया. उन्होंने कहा कि किआ इंडिया की सफलता का श्रेय उन सभी को देना चाहता हैं, जो इस पूरे मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय ग्राहकों का भी आभार व्यक्त किया.
Kia की इस सफलता में कंपनी की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, किआ सॉनेट (Kia Sonet) की घरेलू बिक्री में 32 प्रतिशत से अधिक का योगदान है. जबकि किआ कारेंज (Carens) की 6.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं किआ सेल्टॉस (Seltos) की अपनी कैटेगरी के वाहनों की बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है. जबकि किआ सॉनेट (Sonet) का सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेहतर प्रदर्शन जारी है. वित्त वर्ष 2022 में किआ इंडिया (Kia India) का अब तक का सबसे सफल वर्ष रहा है.
यह भी पढ़ें-
Grand Vitara Unveiled: Maruti Suzuki ने अनवील की अपनी दमदार SUV, माइलेज और फीचर्स भी है लाजवाब
Citroen C3: Punch और Ignis की आएगी शामत! फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने इतनी कम कीमत में लॉन्च की Citroen C3