लोगों को खूब पसन्द आ रहीं हैं Kia कंपनी की गाड़ियां, सिर्फ 30 दिनों में ही कंपनी ने बेच डाले इतने वाहन
सबसे ज्यादा खरीदा जानें वाला मॉडल Kia Seltos 48,320 यूनिट्स की सेल के साथ बेस्ट सेलिंग मॉडल की लिस्ट में भी कायम है. वहीं, 2022 के पहले 6 महीनों में Kia Sonet CY ने 40,687 यूनिट्स की बिक्री की.
Kia Motors: वाहन निर्माता कम्पनी Kia India ने अपनी जून 2022 की सेल्स रिपोर्ट को प्रकाशित कर दिया है, जिसके मुताबिक Kia कम्पनी ने जून महीने में 24,024 यूनिट्स वाहनों की सेल की थी, जो जून 2021 की तुलना में 8% अधिक हुई. यह बिक्री अब तक किसी भी महीने में हुई सेल्स की तुलना में सबसे ज्यादा रही, वहीं आपको बता दें कि Kia India, भारत की टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल हो गई है. पिछले 6 महीनों में Kia Motors ने भारत में अपनी करीब 1 लाख गाड़ियों की सेल की है.
बीते महीने Kia Carnival को 285 कस्टमर्स ने परचेज किया था. वहीं, जून 2022 में Kia Carens की कंपनी ने 7,895 यूनिट्स की सेल, Kia Sonet की 7,455 यूनिट्स की सेल तथा Kia Seltos की 8,388 यूनिट्स की सेल की थी.
सबसे ज्यादा खरीदा जानें वाला मॉडल Kia Seltos ने 48,320 यूनिट्स की सेल के साथ बेस्ट सेलिंग मॉडल की लिस्ट में भी कायम रही है. वहीं, 2022 के पहले 6 महीनों में Kia Sonet CY ने 40,687 यूनिट्स की बिक्री की. Kia Motors की अब तक की सबसे ज्यादा छमाही सेल को इसके नवीनतम RV-Carens के द्वारा समर्थित किया गया था. आपको बता दें कि लॉन्चिंग के प्रथम 5 महीनों में इस कार कि 30,953 यूनिट्स की सेल हुई, जो कुल बिक्री का करीब 25% है.
Kia India के Sales & Marketing के National head हरदीप सिंह बराड़ ने बीते महीने हुई बिक्री के मामले में कहा है कि kia कम्पनी को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफ़ी प्यार देखने को मिल रहा है, यह व्यापक समर्थन भारत में kia कम्पनी के मजबूत नींव का आउटपुट है. कम्पनी अपने रिसर्च और ग्राहक-केंद्रितता के दायरे का विस्तार कर रही है. आगे भी कहा कि कम्पनी ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों के बाद भी, तय समय में अपने लक्ष्य पर खरे उतरने की दिशा में तत्पर है और यह मुकाम बिना ग्राहकों के सपोर्ट के मुमकिन भी नहीं होगा. वहीं, ग्राहकों के इस समर्थन के लिए कम्पनी उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है साथ ही kia कम्पनी उनकी वाहनों की खरीद तथा स्वामित्व यात्रा का और अधिक विस्तार करने का प्रयास करते रहने का वादा भी करती है.
यह भी पढ़ें :-