Hatchback Car: घरेलू कार बाजार में पेट्रोल और डीजल के बाद लोगों का रुख CNG कारों कि तरफ काफी जा रहा है. लेकिन हैचबैक कारों के मुकाबले 7-सीटर CNG कारें काफी कम हैं. 7-सीटर CNG कार की बात करें तो मारुति सुजुकी का लगभग एक तरफ़ा राज है. शायद इसीलिए किआ इस सेगमेंट की तरफ अपना ध्यान बनाए हुए है.


किआ मोटर्स भी आने वाले समय में मारुति की अर्टिगा को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. इसीलिए हाल ही में किआ मोटर्स ने कारेन्स के CNG वेरिएंट की टेस्टिंग भी करनी शुरू कर दी है. और कंपनी की कोशिश है इस CNG वेरिएंट को मारुती की अर्टिगा की तुलना में माइलेज में भी बेहतर किया जाए.


किआ कारेन्स CNG इंजन


इस कार के इंजन की बात करें तो इस MPV में 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट देखने को मिल सकती है. जो 140 PS की पावर और 242 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करेगा.


वहीं किआ कारेन्स CNG 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया सकता है. अभी ये कार 7-सीटर और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प में मौजूद है. लुक और फीचर्स के मामले में भी ये कार काफी जबरदस्त है. हालांकि कंपनी इसमें आने वाले समय में इस कार के फीचर्स में और भी बदलाव कर सकती है.


किआ कारेन्स CNG कीमत:


मौजूदा किआ कारेन्स कार में ( इसके Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus जैसे ट्रिम लेवल) 19 वेरिएंट्स के साथ 6 और 7-सीटर दो विकल्प में आती है. इनकी कीमत 9.60 लाख रुपये से 17.70 लाख रुपये तक जाती है.


किआ कारेन्स CNG की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किआ कारेन्स सीएनजी की कीमत मारुति सुजुकी की CNG कार अर्टिगा के ही आस-पास रखी जा सकती है. इस कार की सीधी टक्कर भी अर्टिगा CNG से ही होगी. भारतीय कार बाजार में खासकर 7-सीटर कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा का ही दबदबा है. किआ कारेन्स के आने से लोगों के पास एक 7 सीटर CNG कार का  विकल्प होगा.


यह भी पढ़ें :-


Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?


Maruti Grand Vitara Launched: लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI